- पॉच थानो की पुलिस टीमो ने दबोचे आरोपी, कई अभी भी फरार भोपाल(ईएमएस)। राजधानी की मिसरोद थाना पुलिस ने मैजिक स्पाट कैफे मे तोडफोड कर दहशत फैलाने वाले 7 आरोपियो की और पहचान जुटाते हुए उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया है। मामले में पुलिस ने अब तक 12 आरोपियो के खिलाफ कार्यवाही की है। वहीं कई आरोपी फरार बताये गये है, जिनकी तलाश में पुलिस टीमें जुटी हुई है। पुलिस ने उनके पास से वारदात में इस्तेमाल किये गये बेसबाल के डण्डे, हॉकी, तलवार सहित पिस्टल जप्त की है। आरोपियो में एक नाबालिग भी शामिल है। * हथियार, बेसबॉल के डंडे से किया था हमला जानकारी के अनुसार मंगलवार रात करीब सात बजे सेज माइल्सटोन स्थित मैजिक स्पॉट कैफे मे तलवार-डंडों से लैस होकर आये 20 से ज्यादा नकाबपोश बदमाशों ने दो मिनट से भी कम समय में काउंटर, ग्लास, फर्नीचर, डिस्प्ले और मशीनों में तोड़फोड़ करने के साथ ही कर्मचारियो से मारपीट कर दहशत फैलाई और फरार हो गए। घटना में कैफे कर्मचारी रोहित बैरागी को चोट आई थी। वारदात के सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल भी हुए। पुलिस ने फरियादी सक्षम गोस्वामी पिता कैलाश गोस्वामी (22) निवासी बी-सेक्टर इन्द्रा नगर मण्डीदीप रायसेन की शिकायत पर आरोपी निखिल पटेल, वासु गुप्ता, अभिषेक, रिषभ के खिलाफ नामजद सहित अन्य अज्ञात आरोपिायो के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था। - * पॉच थानो की पुलिस टीमो ने दबोचे आरोपी मिसरोद, बागसेवनिया, कटाराहिल्स, गोविंदपुरा और पिपलानी थाना पुलिस की संयुक्त टीमो ने फुटेज के आधार पर आरोपियो की पहचान जुटाते हुए मुखबिर की मदद से 5 आरोपियो को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया था। इनमें शामिल आरोपी वासु गुप्ता के पास से घटना के समय उसके पास रखी एक पिस्टल सहित जिंदा कारतूस और एक छर्रे वाली पिस्टल बरामद की गई है। वहीं अन्य आरोपियो की निशानदेही पर वारदात में प्रयोग की गई कार सहित डंडे जप्त किये गये। बाद में शुक्रवार को टीमो ने 7 अन्य आरोपियो को भी दबोच लिया जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है। गिरफ्तार किये गये आरोपियो में प्रवीण बारे (19) के पास से तलवार, नरेश कुशवाहा (24), राज कनाड़े (19) से हांकी, करन बन्डे (19), कुबेर मानिक (18), अंकित धाकसे से बेसबॉल का डण्डा और बासु गुप्ता (20) से एक पिस्टल, जिंदा कारतूस सहित छर्रे वाली एयर गन जप्त की गई है। * कॉलेज में छात्रो के दो गुटों में हुआ था विवाद पुलिस के मुताबिक पूछताछ में सामने आया की अधिकतर बच्चे सेज युनिवर्सिटी के छात्र हैं। योगेंद्र सिंह का विवाद मिसरोद निवासी अभिषेक ठाकुर से हुआ था। 16 नवंबर को अभिषेक और उसके साथियों सक्षम व मोहित ने योगेंद्र के साथ मारपीट कर दी की थी। योगेंद्र को इस बात की जानकारी थी की अभिषेक शाम के समय कैफे में बैठता है। बदला लेने के लिए उसने अपने दो दर्जन से अधिक साथियों को इकट्ठा किया और कैफे पर जा पहुंचा। वहॉ अभिषेक, सक्षम और मोहित के न मिलने पर छात्रों ने कैफे में तोड़फोड़ कर दी और फरार हो गए। घटना को लेकर पुलिस ने युनिवर्सिटी मैनेजमेंट सदस्यो और आरोपी छात्रो परिजनो को भी तलब कर बच्चो के ऊपर नजर रखने के संबंध में समझाईश दी हैं। जुनेद / 22 नवंबर