क्षेत्रीय
22-Nov-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। पुराने शहर के छोला मंदिर थाना इलाके में बीती रात करीब 8 बजे तेज रफ्तार मिनी आयशर लौंडिग ट्रक सर ने एक बाइक को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। एक्सीडेंट के समय बाइक पर दो चचेरे भाईयो सहित तीन युवक सवार थे। हादसे में घायल युवको को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहॉ शनिवार अलसुबह गंभीर रुप से घायल एक युवक की मौत हो गई। जबकि दो अन्य की हालत भी गंभीर बताई गई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रायसेन जिले का रहने वाला अमन लोधी पुत्र खनाराम लोधी (26) परिवार के साथ खेती-किसानी के साथ ही सैंटरिंग ठेकेदारी का काम भी करता था। उसकी शादी तीन साल पहले हुई थी, उसकी डेढ़ साल की एक बेटी है। काम के चलते वह एक साइट देखने के लिये शुक्रवार सुबह गांव से भोपाल आया था। काम निपटाने के बाद रात करीब 8 बजे अपने चचेरे भाई पवन चंद्रशेखर और अन्य साथी के साथ बाइक से भोपाल से रायसेन जा रहा था। रास्ते में लालकोठी रोड पर उनकी बाइक को सामने से आयशर ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। एक्सीडेंट में ट्रक की चपेट में आकर तीनो घायल हुए थे, जिनमें अमन लोधी के सिर में घातक चोट आई थी। हादसे के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया। वहीं घायलो को उपचार के लिये अस्पताल पहुंचाया गया जहॉ इलाज के दौरान अमन ने दम तोड़ दिया। मामला कायम कर पुलिस ने शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौपं दिया है। फरार आरोपी चालक की पहचान जुटाने के लिए पुलिस घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है। जुनेद / 22 नवंबर