गुना (ईएमएस) | सकल दिगंबर जैन समाज के वार्षिक विमानोत्सव प्रथम दिवस निर्यापक मुनिश्री योग सागरजी महाराज के ससंघ सानिध्य में बड़े मंदिर जैन मंदिर से प्रारंभ हुए। जो श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन बड़े मंदिर जी से प्रारंभ 8:30 बजे आसमानी माता चौराहे कांजी हाउस, पंडा जी चौराहे, बताशा गली, निचला बाजार, छोटे मंदिर के सामने, हनुमान गली के सामने, अस्पताल चौराहे, कोतवाली, जयस्तंभ चौराहा, बीजी रोड ओवरब्रिज, सीमंधर जिनालय से होते हुए श्री नसिया जी पहुंचे। इस दौरान रास्ते भर सभी श्रद्धालुओं ने भक्ति में झूम कर प्रभु की भक्ति की। विमानोत्सव के मौके पर शहरको दुल्हन की तरह सजाया गया। विमानोत्सव के प्रति लोगों का उत्साह देखते ही बनता था। इस अवसर पर विभिन्न संगठनों ने अपनी भागीदारी की। महिलाओं का श्रुत आराधना महिला मंडल द्वारा विमानोत्सव में वीरागंनाओं की वेशभूष में ऑपरेशन सिंदूर की प्रस्तुति दी। इसके अलावा महिला जैन मिलन आरोही द्वारो आचार्यश्री विद्यासागरजी महाराज की प्रेरणा से संचालित विभिन्न प्रकल्प पूर्णायु, बालिकाओं का स्कूल प्रतिभास्थली एवं गुना में बनने जा रहे जैन स्कूल की झांकी का प्रदर्शन किया गया। विमान नसिया जी पहुंचने पर श्री जी का कलश अभिषेक एवं विश्वशांति की भावना से शांतिधारा हुई। इस अवसर पर मंच पर निर्यापक मुनिश्री योग सागरजी महाराज के आशीर्वचन हुए। कार्यक्रम के अंत में समस्त गुना जैन समाज एवं बाहर से अतिथियों का स्नेहभोज भी आयोजित किया गया। रात्रि कालीन संध्या में पाठशाला परिवार द्वारा शरद पूर्णिमा के दो चंदा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति हुई। वहीं रविवार को विमानों की वापिसी होगी। इस दौरान विमान बीजी रोड, जयस्तंभ चौराहा, नईसडक़, पंडाजी चौराहा होते हुए पुन: पाश्र्वनाथ बड़ा जैन मंदिर पहुंचेंगे। सीताराम नाटानी