- इशांत-सैनी फिटनेस टेस्ट पर निर्भर नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली के अनुभवी बल्लेबाज़ नितीश राणा को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (एसएमएटी) 2025-26 के लिए टीम की कप्तानी सौंप दी गई है। वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स के युवा स्पिनर दिग्वेश राठी को इस बार टीम में जगह नहीं मिल पाई है। टूर्नामेंट 26 नवंबर से शुरू होगा और दिल्ली अपने सभी मुकाबले अहमदाबाद में खेलेगी। इस बार दिल्ली को एलीट ग्रुप डी में रखा गया है, जिसमें कर्नाटक, झारखंड, तमिलनाडु, राजस्थान, सौराष्ट्र, उत्तराखंड और त्रिपुरा जैसी टीमें शामिल हैं। दिल्ली ने अब तक इस ट्रॉफी को केवल एक बार, वर्ष 2017-18 में जीता है, जब टीम का नेतृत्व प्रदीप सांगवान कर रहे थे। नितीश राणा पहली बार दिल्ली की ओर से एसएमएटी में उतरेंगे। इससे पहले वह उत्तर प्रदेश की ओर से घरेलू सर्किट में खेलते रहे हैं। रणजी ट्रॉफी के पहले चरण में भी उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी। एसएमएटी में कप्तानी के अलावा राणा आईपीएल 2026 में दिल्ली कैपिटल्स का भी हिस्सा होंगे, जहां वे राजस्थान रॉयल्स से ट्रेड होकर आए हैं। हाल ही में दिल्ली प्रीमियर लीग में उनका प्रदर्शन शानदार रहा, जहाँ उन्होंने 134, 45 और 79* रनों की पारियों के साथ वेस्ट दिल्ली लायंस को खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई। फास्ट बॉलिंग विभाग में दिल्ली ने वरिष्ठ गेंदबाज इशांत शर्मा और नवदीप सैनी को टीम में शामिल किया है, लेकिन दोनों का अंतिम चयन फिटनेस पर निर्भर करेगा, क्योंकि वे हाल की चोटों से उबर रहे हैं। वहीं, तेज़ गेंदबाज हर्षित राणा का चयन भारत की दक्षिण अफ्रीका श्रृंखला के लिए संभावित चयन पर आधारित होगा। बांग्लादेश ए के खिलाफ सेमीफाइनल हारने के बाद इंडिया ए टीम के सदस्य प्रियांश आर्य और सुव्यश शर्मा अब दिल्ली की टीम से जुड़ेंगे। दिल्ली अपने संतुलित स्क्वॉड और नए कप्तान के साथ इस सीजन में मजबूत प्रदर्शन की उम्मीद कर रही है। दिल्ली की एसएमएटी 2025-26 टीम नितीश राणा (कप्तान), प्रियांश आर्य, सार्थक रंजन, आयुष बडोनी, अर्पित राणा, आयुष दोसेजा, मयंक रावत, तेजस्वी (कीपर), अनुज रावत (कीपर), हिम्मत सिंह, यश ढुल्ल, सिमरजीत सिंह, राहुल दागर, यश भाटिया, अंकित राजेश कुमार, हर्ष त्यागी, सुव्यश शर्मा, प्रिंस यादव, मनी ग्रेवाल, रोहन राणा, ध्रुव कौशिक, आर्यन राणा और वैभव कंडपाल। डेविड/ईएमएस 23 नवंबर 2025