- अफ्रीका सीरीज चयन के लिए आखिरी मौका नई दिल्ली (ईएमएस)। टी20 विश्व कप 2026 के लिए भारतीय टीम का चयन जनवरी में लगभग तय हो जाएगा। बीसीसीआई के सूत्रों के अनुसार, अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज और आगामी विश्व कप के लिए लगभग एक जैसी टीम चुन सकती है। यह फैसला इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि आईसीसी नियमों के तहत किसी भी टीम को टूर्नामेंट शुरू होने से एक महीने पहले अंतिम 15 खिलाड़ियों की सूची भेजनी होती है। आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 का कार्यक्रम अभी घोषित नहीं हुआ है, लेकिन यह टूर्नामेंट सात फरवरी से शुरू होना तय माना जा रहा है। ऐसे में जनवरी में चुनी गई टीम ही भारत की विश्व कप स्क्वॉड का आधार होगी। यदि जरूरत पड़ी तो समयसीमा के भीतर अंतिम बदलाव किए जा सकते हैं। भारत को विश्व कप से पहले केवल 10 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने हैं, इसलिए चयनकर्ता टीम में बड़े बदलाव करने के मूड में नहीं हैं, बशर्ते कोई खिलाड़ी चोटिल न हो। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज 21 जनवरी से नागपुर में शुरू होगी, जबकि बाकी मैच रायपुर (23 जनवरी), गुवाहाटी (25 जनवरी), विशाखापत्तनम (28 जनवरी) और त्रिवेंद्रम (31 जनवरी) में खेले जाएंगे। यह सीरीज विश्व कप से पहले टीम इंडिया की आखिरी टी20 चुनौती होगी। इससे पहले भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज 9 दिसंबर से 19 दिसंबर तक खेले जाएगी। पहला मुकाबला कटक में आयोजित होगा। यह श्रृंखला भी चयन प्रक्रिया का अहम हिस्सा है, क्योंकि कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव कुछ खिलाड़ियों को परखने का अंतिम मौका यही पर पाएंगे। दोनों के लिए यह सीरीज विश्व कप की तैयारी और अंतिम टीम संरचना तय करने का ‘ड्रेस रिहर्सल’ मानी जा रही है। वेस्टइंडीज और अमेरिका में आयोजित 2024 विश्व कप में रोहित शर्मा की कप्तानी में खिताब जीतने के बाद अब भारत का लक्ष्य 2026 में घर में ट्रॉफी बरकरार रखने का होगा। भारत और श्रीलंका इस टूर्नामेंट की संयुक्त मेजबानी करेंगे, जिससे टीम इंडिया के सामने घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाने का अवसर रहेगा। कुल मिलाकर, आने वाले दो महीनों में होने वाली ये दोनों टी20 सीरीज भारत की विश्व कप टीम के चयन को लगभग अंतिम रूप दे देंगी। डेविड/ईएमएस 23 नवंबर 2025