नई दिल्ली,(ईएमएस)। आज रविवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को उनके जन्मदिन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई दिग्गजों ने उन्हे बधाई दी है। मोदी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को उनके जन्मदिन पर मेरी शुभकामनाएं। वह अपने शांत नेतृत्व और सदन में सबको साथ लेकर चलने के लिए जाने जाते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि विधायी प्रक्रिया को मजबूत करने, रचनात्मक चर्चा को बढ़ावा देने और संसद की गरिमा बनाए रखने के प्रति बिरला की प्रतिबद्धता का बहुत सम्मान किया जाता है। मोदी ने कहा, उन्होंने संसद को लाभकारी और जन केंद्रित बनाने के लिए बहुत मेहनत की है। देश की सेवा के लिए ईश्वर उन्हें स्वस्थ और दीर्घायु जीवन प्रदान करें। बिरला लोकसभा के 17वें अध्यक्ष हैं और पहली बार 2019 में इस पद के लिए चुने गए थे। जून 2024 में उन्हें दोबारा इस पद के लिए चुना गया। वहीं स्पीकर बिरला के तमाम सहयोगियों, समर्थकों और शुभचिंतकों ने उन्हे पुष्प गुच्छ भेंट कर शतायू होने की कामना की है। वीरेंद्र/ईएमएस/23नवंबर2025