-विधायक ईमान को चेताया, कहा- हफ्ते में दो दिन ब्लॉक में बैठना होगा किशनगंज,(ईएमएस)। बिहार चुनाव में एआईएमआईएम के पांच विधायकों की जीत से पार्टी सुप्रीमो और सांसद असदुद्दीन ओवैसी काफी खुश हैं। इस जीत के बाद वह दो दिवसीय धन्यवाद यात्रा के लिए किशनगंज पहुंचे। इस यात्रा के दूसरे दिन शनिवार को सीमांचल के चारों जिलों की जनता का शुक्रिया अदा करते हुए उन्हें भरोसा दिलाया कि वे ताउम्र उनके हक के लिए संघर्ष करते रहेंगे। इस दौरान ओवैसी ने मंच से अपने जीते हुए विधायक अख्तरूल ईमान को चेताया कि उन्हें हफ्ते में 2 दिन यहां ब्लॉक में बैठना होगा। इतना नहीं ओवैसी ने यह भी कहा कि वह नीतीश सरकार को समर्थन देंगे लेकिन इसके लिए उन्होंने एक शर्त भी रखी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमौर में असदुद्दीन ओवासी ने मंच से कहा कि उन्होंने वादा किया था कि जीत के बाद वह यहां अपना दफ्तर बनाएंगे तो उसे अब पूरा करेंगे। ओवैसी ने कहा कि उनकी यह कोशिश होगी कि छह महीने के अंदर इस काम को शुरू किया जाए। उन्होंने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि अख्तरूल ईमान हफ्ते में कम से कम 2 दिन अमौर ब्लॉक के ऑफिस में और 2 दिन बैंसा ब्लॉक की दफ्तर में बैठेंगे। वो यहां आवाम से मुलाकात करेंगे और उनकी बात सुनेंगे। उन्होंने कहा कि दूसरी बात यह है कि अमौर, कोचधामन, जोकीहाट या बहादुरगंज भी जगहों से भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी का खात्मा होगा। मंच पर भाषण के दौरान अचानक विधायक ने ओवैसी के बिल्कुल पास आकर कहा कि महीने में दो दिन बैठने की बात कहें दें। तब इसपर असदुद्दीन औवैसी ने कहा कि नहीं-नहीं हफ्ते में 2 दिन बैठना है आपको। हफ्ते में एक दिन बैंसा ब्लॉक के ऑफिस में और हफ्ते में एक दिन अमौर ब्लॉक के ऑफिस में आप बैठेंगे। असदुद्दीन औवैसी ने कहा कि सीमांचल की जनता फैसला कर चुकी है कि अब हम सिर्फ पतंग छाप के लिए ही काम करेंगे। पटना को पैगाम जाएगा तो सीमांचल से ही जाएगा। पटना की सरकार से हम यह कहना चाहते हैं कि हम आपको पूरा समर्थन देने के लिए तैयार हैं, बर्शते आप सीमांचल की जनता से इंसाफ करेंगे। हम नीतीश सरकार को अपना समर्थन देने के लिए तैयार हैं। सीमांचल की जनता से इंसाफ होना चाहिए। सीमांचल में नदी कटाव का काम, पलायन और रिश्वतखोरी रोकने का काम है। इसके अलावा यहां सड़क और पुल का काम है और मुझे उम्मीद है कि अख्तरूल ईमान इसे जरूर पूरा कराएंगे। सिराज/ईएमएस 23नवंबर25