- इसी जागरुकता की तर्ज पर हुआ पड़ोसियों के अधिकार अभियान का शुभारंभ - सभी धर्मों के पड़ोसियों के साथ होगी मुलाक़ाते और चाय पर चर्चाएँ - कराये जायेगें युवाओं और महिलाओं के प्रोग्राम - सफ़ाई अभियान जागरूकता रैलियाँ भी होगी आयोजित भोपाल(ईएमएस)। जमाअत-ए-इस्लामी हिंद मध्यप्रदेश ने “आदर्श पड़ोसी, आदर्श समाज”के नारे के साथ 21 से 30 नवंबर तक प्रदेशव्यापी “पड़ोसियों के अधिकार”अभियान की शुरुआत की है। इस मुहिम का उद्देश्य पड़ोसियों में आपसी सौहार्द, सहयोग और सामाजिक ज़िम्मेदारी को बढ़ावा देना है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. हामिद बेग ने जानकारी देते हुए बताया की इस्लाम धर्म पड़ोसियों के अधिकारों पर विशेष ज़ोर देता है, और उनके साथ भलाई किये जाने को समाज की मजबूती का आधार मानता है। इस दौरान सहायक अध्यक्ष डॉ. सय्यद शाहिद अली ने आशा जताई कि यह पहल आपसी रिश्तों में सुधार और शांति का कारण बनेगी। वहीं सहायक अध्यक्ष मोहम्मद इम्तियाज़ ने बताया कि यह अभियान शहरी जीवन के अकेलेपन को कम करने और ट्रैफिक अनुशासन व सफ़ाई जैसी सामाजिक ज़िम्मेदारियों की और भी आमजन को ध्यान दिलाते हुए उन्हें इसके प्रति जागरुक भी करेगा। डॉ. अज़हर बेग ने कहा की मुहिम के तहत सभी धर्मों के पड़ोसियों के साथ मुलाक़ातें, चाय सभाएँ, युवाओं व महिलाओं के प्रोग्राम, सफ़ाई अभियान और जागरूकता रैलियाँ आयोजित की जायेगी। जुनेद / 22 नवंबर