- पुराने शहर की ग्रीन पार्क कॉलोनी में बदमाशों ने एक दर्जन वाहनों में की तोड़फोड़ - तीन बाइको से सवार होकर आये थे, आधा दर्जन से अधिक आरोपी - सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस भोपाल(ईएमएस)। राजधानी भोपाल में इन दिनो मामूली विवाद को लेकर पॉश कॉलोनियो में बदमाशो द्वारा दहशत फैलाते हुए मारपीट और वाहनो में तोड़फोड़ किये जाने की घटनाये लगातार बढ़ती जा रही है। बीते दिनो हुई कई वारदातो के बाद अब पुराने शहर के गौतम नगर थाना इलाके में स्थित ग्रीन पार्क कॉलोनी में भी बीती रात अज्ञात बदमाशों द्वारा करीब दर्जन भर वाहनों में तोड़फोड़ किये जाने की वारदात को अंजाम दिया गया है। थाना पुलिस के मुताबिक शनिवार-रविवार की रात तीन बाइकों पर सवार होकर आए लगभग आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने कॉलोनी की सड़क किनारे खड़े वाहनों में तोड़फोड़ की और फरार हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस टीम को पूछताछ के दौरान कॉलोनी निवासियो ने बताया की वहां रहने वाले किसी भी परिवार का किसी को कोई विवाद नहीं हुआ था। फिलहाल अज्ञात आरोपियो के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी पहचान जुटाने के लिये पुलिस घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही हैं। सूत्रो के अनुसार आरोपियों के बारे में पुलिस को सुराग हाथ लगे है, और उनकी धरपकड़ की कोशिश जारी है, जल्द ही पुलिस मामले का खुलासा कर सकती है। आरोपियो से पूछताछ के बाद ही वारदात के कारणों का खुलासा हो सकेगा। इस वारदात को मिला लिया जाये तो बीते चार दिनो में यह चौथी वारदात है, जो शहर के अलग-अलग थाना इलाको में सामने आई है। * पहली घटना- गांधी नगर के राजाभोज परिसर की गांधीनगर थाना इलाके में जेल रोड पर स्थित राजा भोज परिसर में 18 नवंबर मंगलवार-बुधवार की रात 2 बजे बदमाशो ने घुसकर हथियार लहराते हुए चार और दो पहिया वाहनो में तोड़फोड़ की थी। मामले में पुलिस ने पॉच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक फरार है। पूछताछ में सामने आया की आसाराम तिराहे पर एक कार से बाइक टकराने को लेकर हुए विवाद के बाद वे कार की तलाश में परिसर पहुंचे और अन्य गाड़ियों में तोड़फोड़ कर फरार हो गए थे। * मिसरोद में कॉलेज छात्रो ने लाठी,तलवार पिस्टल से लैस होकर किया हमला मिसरोद थाना इलाके के मैजिक स्पॉट कैफे में 16 नवंबर मंगलवार रात सेज कॉलेज के करीब 20 छात्रो ने तलवार,बेसबॉल के डंडे, पिस्टल, जिंदा कारतूस सहित छर्रे वाली एयर गन से लैस होकर कैफे में जमकर तोड़फोड़ की थी। बाद में सामने आया की छात्रों की लड़ाई योगेंद्र से हुई थी। उन्हें जानकारी थी कि योगेंद्र अक्सर कैफे में बैठता है। उसकी तलाश में आरोपी कैफे आए, लेकिन योगेंद्र नहीं मिला तो छात्रों ने कैफे में जमकर तोड़फोड़ कर कर्मचारियो से मारपीट कर डाली। घटना में पॉच थानो मिसरोद, बागसेवनिया, कटाराहिल्स, गोविंदपुरा और पिपलानी पुलिस की संयुक्त टीमो सहित क्राईम ब्रांच ने 12 आरोपियो को गिरफ्तार किया है जबिक कई आरोपी अभी भी फरार है। * जॉटखेड़ी की कवर्ड कॉलोनी में कार फोड़ी जाटखेड़ी स्थित लोटस रुचि लाइफ स्केप के कवर्ड कैंपस में करीब एक महीने पहले कार में तोड़फोड़ की गई थी। आरेापियो ने लोहे की रॉड मारकर कार के पीछे और साइड के कांच फोड़ते हुए अंदर डैशबोर्ड को भी क्षतिग्रस्त किया था। जुनेद / 23 नवंबर