- निशातपुरा पहले, कोलार दूसरे और बैरागढ़ रहा तीसरे नंबर पर - रातभर दी गई दबिश, निगरानीशुदा बदमाशो की सरप्राइस चैकिंग की गई - आदतन अपराधियो के घर भी पहुंची पुलिस, कई गिरफ्तार भोपाल(ईएमएस)। राजधानी भोपाल के जोन-4 के 7 थाना इलाको में बीती रातभर पुलिस टीमो ने ने कॉम्बिंग गश्त की। इस दौरान जहॉ आदतन और निगरानीशुदा गुंडे-बदमाशों को चेक किया गया। वहीं शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर भी नजर रखी गई। जानकारी के अनुसार बीती रात शहर में पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र और एवं एसीपी शहर अवधेश कुमार गोस्वामी के निर्देश पर जोन-4 में कॉम्बिंग गश्त की गई। ये गश्त जोन के सातो थानो चूनाभट्टी, कोलार, निशातपुरा, गांधीनगर, छोलामंदिर, बैरागढ और थाना खजूरीसड़क के क्षेत्रो में चलाई गई। 22-23 की दरमियानी रात से लेकर अलसुबह तक पुलिस टीमो ने कई इलाको में गुंडे-बदमाशों की सरप्राइज चेकिंग की। काबिंग गश्त के दौरान अलग-अलग टीमों ने अपने इलाको के दर्जनो गुंडे-बदमाशों व असामाजिक तत्वों की सरप्राइस चैकिंग करते हुए विभिन्न प्रकरणों के 96 स्थाई और 59 गिरफ्तारी वांरट सहित 155 वारंट तामील कराये। जानकारी के अनुसार कांबिग गश्त के दौरान थाना चूनाभट्टी पुलिस ने 5 स्थाई और 4 गिरफ्तारी वारंट सहित 9 वारंट, कोलार पुलिस ने 19 स्थाई और 7 गिरफ्तारी वारंट सहित 26, निशातपुरा थाने की टीम ने 24 स्थाई वारंट और 14 गिरफ्तारी वारंट सहित 38, गांधीनगर पुलिस ने स्थाई 11 वारंट और 4 गिरफ्तारी वारंट सहित 15, छोलामंदिर पुलिस ने 12 स्थाई और 7 गिरफ्तारी वारंट सहित 19, बैरागढ पुलिस ने 11 स्थाई और 20 गिरफ्तारी वारंटा सहित 31 वारंट और थाना खजूरीसड़क पुलिस ने 14 स्थाई वारंट और 3 गिरफ्तारी वारंटो सहित 17 वारंटो की तामीली कराई। वहीं अभियान के दौरान थाना छोलामंदिर पुलिस द्वज्ञरा जुआं एक्ट की कार्यवाई भी की गई। इस दौरान जिलाबदर, रासुका के मामलो में सजा के बाद जेल से बाहर आये बदमाशों महिला संबंधी अपराधों, आगजनी, तोड़फोड़ में संलिप्त आरोपियो को भी चैक किया गया। साथ ही उन्हें आगे से कोई अपराध नहीं करने की हिदायत दी गई। अफसरो ने बताया की काबिंग गश्त में सभी थाना प्रभारी एवं पुलिस बल ने सक्रिय रूप से भाग लेते हुए 96 स्थाई वारंट, 59 गिरफ्तारी वारंट सहित 155 वारंटो की तामीली कराई गई। जुनेद / 23 नवंबर