क्षेत्रीय
23-Nov-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। राजधानी में एक बार फिर शादी समारोह में चोरी की घटना सामने आई है। महिला का सामान चोरी होने की यह घटना इस बार कोहेफिजा थाना इलाके में वीआईपी रोड पर स्थित लेक व्यू मैरिज गार्डन में हुई। यहॉ शादी में शामिल महिला का बैग् चोरी हो गया। थाना पुलिस के मुताबिक फरियादी अज़हर पिता मुबारिक (28) ने लिखित शिकायत करते हुए बताया की वह मयूर विहार कॉलोनी, अशोका गार्डन में रहते है। वह बीती 18 नवंबर अपनी पत्नी और परिवार के साथ वीआईपी रोड पर स्थित लेक व्यू मैरिज गार्डन में आयोजित शादी समारोह में शामिला होने गया था। समारोह में उनकी पत्नी एक टेबल पर बैठकर खाना खा रही थी, इस दौरान उनकी पत्नि ने अपना छोटा बैग टैबिल पर ही रखा हुआ था। खाने के दौरान वह कुछ लेने टेबल से उठकर दूसरे काउंटर पर चली गई। जब वह वापस आई तो टेबिल पर रखा उनका छोटा पर्स गायब हो चुका था। बाद में सीसीटीवी देखने पर सामने आया की अजहर की पत्नि के खाना लेने जाने के दौरान शादी में नाबालिग बच्ची के साथ शामिल एक कपल उउनकी पत्नी की टेबल पर आया। महिला और पुरुष के साथ ही उनके साथ नजर आ रही बच्ची काफी अच्छे कपड़े पहने हुए थे। महिला उसी टेबल पर बैठी, कुछ पल बाद ही उसका साथी पुरुष भी टेबल के पास कु्र्सी पर आकर बैठ गया। फुटेज में उनके साथ आई बच्ची भी साथ खड़ी नजर आ रही है। उन महिला पूरुष ने उनके पत्नि का छोटा बैग उठाया और चोरी कर ले गए। चोरी गये बैग में कीमती मोबाइल, नगदी सहित छोटे बच्चे के कपड़े रखे थे। पुलिस जॉच के दौरान मैरिज गार्डन में लगे सीसीटीवी कैमरो के फुटेज में बच्ची के साथ आये दंपत्ति चोरी करते नजर आ रहे है। जॉच के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर फुटेज के आधार पर संदेही दंपत्ति की खोजबीन के प्रयास कर रही है। जुनेद / 23 नवंबर