क्षेत्रीय
23-Nov-2025
...


- बदमाश के खिलाफ लूट, धमकी, मारपीट, चोरी, अड़ीबाजी सहित 49 मामले है दर्ज भोपाल(ईएमएस)। पुराने शहर की शाहजहांनाबाद थाना पुलिस ने एक ऐसे बदमाश को गिरफ्तार किया है, जो जिला बदर आदेश के बाद भी बैखौफ होकर इज्तिमा बाजार में खरीददारी करने पहुंचा था। शाहजहांनाबाद थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते दिन पुलिस टीम को सूचना मिली की ऐशबाग थाना इलाके से जिला बदर किया गया कुख्यात बदमाश शादाब खान उर्फ शादाब चंबल रॉयल मार्केट पर लगे इस्तिमा बाजार मे घूम रहा है। खबर मिलने पर पहुचीं पुलिस ने घेराबंदी करते हुए बदमाश को उस समय धर दबोचा जब वह एक कपड़ो की दुकान पर खरीददारी कर रहा था। पूछताछ में उसकी पहचान शादाब खॉन पिता जहीर खान (50) निवासी सुदामा नगर गली थाना ऐशबाग के रुप में हुई। उसे हिरासत में लेकर ऐशबाग पुलिस से जानकारी लेने पर पता चला की पकड़ाये गये बदमाश के खिलाफ लूट, धमकी, चोरी, अड़ीबाजी सहित अन्य गंभीर धाराओ में 49 अपराधिक मामले दर्ज है। उसका अपराधिक रिकार्ड देखते हुए 8 दिन पहले ही 6 महीने के लिये जिला बदर किये जाने का आदेश पारित किया गया था। जिला बदर अवधि के दौरान उसे 6 महीनो तक भोपाल और उसकी सीमाओ से लगे जिले विदिशा, सीहोर, राजगढ, नर्मदापुरम ,रायसैन की राजस्व सीमाओ से बाहर जाने का आदेश दिया गया था। लेकिन आदेश की तामीली के बाद भी बदमाश शहर में ही घूम रहा था। जिला बदर आदेश का उल्लघंन करने पर पुलिस उसके खिलाफ राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्यवाही कर जेल भेजने की तैयारी में है। जुनेद / 23 नवंबर