इन्दौर (ईएमएस) छात्रा को परेशान करने वाले मुस्लिम युवक को करणी सेना के पदाधिकारियों ने पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। मामला तिलक नगर थाना क्षेत्र का है और आरोपी का नाम हमस शेख निवासी संचार नगर है। मामले में यह बात भी सामने आई है कि आरोपी हमस शेख पर कार्रवाई नहीं करने को लेकर भाजपा मंडल अध्यक्ष अजहर शेख ने फोन कर दबाव भी बनाया था। करणी सेना के मानसिंह राजावत के अनुसार उनके कार्यालय में छात्रा ने काॅल कर बताया कि आरोपी रोज उसे परेशान करता है और रविवार को बातचीत के नाम पर पिपल्याहाना ब्रिज पर मिलने के लिए बुला रहा है। करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने छात्रा को उसी जगह जाने की सलाह दे जहां आरोपी हमस शेख ने उसे बुलाया था खुद भी योजनाबद्ध तरीके से वहां पहुंच गए। और वहां जब छात्रा पहुंची तो आरोपी हमस शेख ने उसे जबरदस्ती कार में बैठाने का प्रयास किया तो करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने उसे पकड़ा और मौके पर ही उसकी जमकर पिटाई करते उसे तिलक नगर पुलिस को सौंप दिया। बताया जा रहा है कि इस दौरान आरोपी हमस शेख के साथ एक अन्य नाबालिग लड़का भी था जो कि खुद को ग्यारहवीं का छात्र बता पहली बार छात्रा से मिलने हमस के साथ आया था। करणी सेना के मानसिंह राजावत के अनुसार आरोपी हमस को छुड़ाने के लिए बीजेपी विधानसभा-5 के मंडल अध्यक्ष अजहर शेख ने फोन कर भी दबाव बनाया था। हालांकि मानसिंह राजावत ने इस पर स्पष्ट कहा कि मामला गंभीर है और सीधे पुलिस कार्रवाई ही होगी। तिलक नगर थाना पुलिस ने छात्रा की शिकायत और मौके पर मिले साक्ष्यों के आधार पर आरोपी हमस शेख के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। छात्रा ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि कॉलेज में साथ पढ़ने वाला हमस शेख उसका कई दिनों से पीछा कर रहा है और जबरन दोस्ती करने का दबाव बना रहा है। अब पुलिस द्वारा परिजनों के भी बयान लिए जा रहे हैं। आनन्द पुरोहित/ 24 नवंबर 2025