राज्य
24-Nov-2025
...


इन्दौर (ईएमएस) आरटीओ इंदौर प्रदीप कुमार शर्मा के मुख्य आतिथ्य में स्थानीय रामबाण स्थित क्रीडा भारती खेल परिसर में आयोजित महिला योग (समूह) प्रतियोगिता में पुरोहित योगा एकेडमी ने प्रथम स्थान और क्लासिक योगासन ग्रुप ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता की निर्णायक समिति में अनीता भाटी, प्रियंका पटेल, चारु भार्गव और पल्लवी सोलंकी शामिल थे। मुख्य अतिथि शर्मा ने प्रतियोगिता के विजेताओं को बधाई दी और कहा कि योग हमारे जीवन के मानसिक व शारीरिक विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते कहा कि वे आगे भी इसी तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेंते रहे। संस्था क्रीड़ा भारती द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में क्रीड़ा भारती की मातृशक्ति प्रमुख संगीता पंवार, मधु करौले, गीतांजलि पांवड़े और योग प्रमुख पूजा शर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित रही। आनन्द पुरोहित/ 24 नवंबर 2025