व्यापार
24-Nov-2025
...


- सेंसेक्स 100 से ज्यादा अंक चढ़ा, निफ्टी 26100 के ऊपर मुंबई (ईएमएस)। वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक रुझानों के बीच भारतीय शेयर बाजार ने सप्ताह के पहले कारोबारी ‎दिन सोमवार को शुरुआत मजबूती के साथ की। सोमवार को शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान में खुले, जिसमें आईटी सेक्टर की खरीदारी ने बाजार को मुख्य सहारा दिया। हालांकि अमेरिका–भारत ट्रेड संबंधों को लेकर निवेशक सतर्क रुख बनाए हुए हैं। बीएसई सेंसेक्स करीब 100 अंक की बढ़त के साथ 85,320 पर खुला और कुछ ही मिनटों में इसमें और मजबूती देखने को मिली। सुबह शुरुआत के बाद सेंसेक्स 130.14 अंक बढ़कर 85,362.06 पर ट्रेड कर रहा था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी 26,122.80 पर हरे निशान में खुला और 9:28 बजे के आसपास यह 43.85 अंक की बढ़त के साथ 26,112 पर पहुंच गया। शुक्रवार को सेंसेक्स 400.76 अंक गिरकर 85,231.92 पर बंद हुआ। निफ्टी 124 अंक गिरकर 26,068.15 पर बंद हुआ।वहीं एशियाई बाजारों में भी सोमवार को सकारात्मक माहौल देखने को मिला। फेडरल रिज़र्व द्वारा संभावित ब्याज दर कटौती की उम्मीदों ने निवेशकों का भरोसा बढ़ाया। ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी, एएसएक्स 200 और दक्षिण कोरिया का कोस्पी करीब 1 फीसदी ऊपर रहे, जबकि जापानी बाजार अवकाश के चलते बंद रहा। सतीश मोरे/24नवंबर ---