व्यापार
24-Nov-2025
...


- सोना 1,22,743 रुपए प्रति 10 ग्राम, चांदी 1,53,913 रुपए प्रति किलोग्राम नई दिल्ली (ईएमएस)। सप्ताह के पहले दिन की शुरुआत कीमती धातुओं के लिए कमजोर रही। सोना और चांदी दोनों के वायदा भाव सोमवार को गिरावट के साथ खुले और पूरे शुरुआती सत्र में दबाव में दिखे। घरेलू मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने और चांदी दोनों के बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रेक्ट में सुस्ती देखने को मिली, जबकि अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में भी यह रुझान जारी रहा। घरेलू बाजार में सोने के वायदा भाव शुरुआती कारोबार में 1,448 रुपये की गिरावट के साथ 1,22,743 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर खुले। पिछला बंद भाव 1,24,191 रुपये था। इस समय सोना 1,22,981 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था, यानी इसमें 1,210 रुपये की गिरावट देखी गई है। सत्र के दौरान यह 1,23,300 रुपये का उच्च और 1,22,605 रुपये का निचला स्तर छू चुका था। इस वर्ष सोने का सर्वोच्च स्तर अब तक 1,31,699 रुपये रहा है। चांदी के वायदा भाव में भी कमजोरी दिखी। एमसीएक्स पर चांदी का दिसंबर कॉन्ट्रेक्ट 238 रुपये नीचे 1,53,913 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुला। इसके पिछले सत्र का बंद भाव 1,54,151 रुपये था। खबर लिखे जाने तक यह 824 रुपये की गिरावट के साथ 1,53,327 रुपये पर कारोबार कर रहा था। आज के दौरान इसका उच्च स्तर 1,53,914 रुपये और न्यूनतम स्तर 1,52,415 रुपये रहा। इस साल चांदी 1,69,200 रुपये प्रति किलो का ऐतिहासिक उच्च स्तर बना चुकी है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी यही रुझान रहा। कॉमेक्स पर सोना 4,069.20 डॉलर प्रति औंस पर खुला, जो पिछले 4,079.50 डॉलर के बंद भाव से नीचे था। बाद में यह 35.10 डॉलर गिरकर 4,044.40 डॉलर पर पहुंच गया। चांदी के भाव भी 49.85 डॉलर पर खुले और 49.51 डॉलर प्रति औंस तक फिसल गए। वर्ष के दौरान चांदी 53.76 डॉलर प्रति औंस के उच्च स्तर को छू चुकी है। सतीश मोरे/24नवंबर ---