- रुपया शुक्रवार को 89.66 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था मुंबई (ईएमएस)। वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में नरमी का असर भारतीय मुद्रा बाजार में सकारात्मक दिखा, जिससे रुपया सप्ताह के पहले दिन सोमवार को शुरुआती कारोबार में 49 पैसे चढ़कर 89.17 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। रुपया डॉलर के मुकाबले 89.46 पर खुला, लेकिन बाद में मजबूती दिखाते हुए ऊपर आया। इससे पहले शुक्रवार को घरेलू व वैश्विक बाजारों में बिकवाली दबाव और डॉलर की बढ़ी मांग के चलते रुपया 89.66 प्रति डॉलर के अपने सर्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ था। इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.01 फीसदी की बढ़त के साथ 100.18 पर रहा। सतीश मोरे/24नवंबर ---