* एक गंभीर घायल * पुलिस ने रेस्क्यू कर घायलों को पहुंचाया चिकित्सालय कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिले में 23 नवंबर की रात और 24 नवंबर की सुबह दो अलग-अलग सड़क हादसे हुए। इसके अंतर्गत एक हादसे में 23 नवंबर देर रात सर्वमंगला-कनवेरी मार्ग पर सोनपुरी पुल के पास ट्रेलर और डीजल टैंकर की भिड़ंत हुई, जिससे दोनों वाहनों के चालक केबिन में फंस गए। पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर चालकों को बाहर निकाल चिकित्सालय पहुंचाया। बताया जा रहा हैं की कोयला लोड एक ट्रैलर ने सड़क किनारे खड़ी एक ब्रेकडाउन ट्रैलर को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कोयला लोड ट्रेलर का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसका चालक स्टीयरिंग में फंस गया। सूचना मिलने पर स्थानीय ग्रामीण और सर्वमंगला पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस और ग्रामीणों की मदद से फंसे हुए चालक को केबिन से बाहर निकाला गया और तत्काल इलाज के लिए चिकित्सालय भेजा गया। दूसरी घटना 24 नवंबर की सुबह करीब 8 बजे उरगा थाना अंतर्गत कनबेरी मुख्य मार्ग पर हुई। यहां राखड़ से भरे एक ट्रेलर वाहन और एक डीजल टैंकर के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में भी ट्रेलर वाहन का चालक केबिन में फंस गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी वाहन की मदद से टैंकर को हटाने का प्रयास किया। सर्वमंगला चौकी प्रभारी विभव तिवारी ने बताया कि दोनों अलग-अलग हादसों में घायल हुए चालकों को चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जिनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मार्ग पर भारी वाहनों का दबाव बहुत अधिक रहता है। सड़क पर स्ट्रीट लाइट न होने और भारी वाहनों के सड़क किनारे खड़े रहने के कारण अक्सर ऐसे हादसे होते रहते हैं। इस मार्ग पर कोयला और राखड़ का परिवहन भी होता है, जिससे धूल और डस्ट की समस्या भी बनी रहती है, जो हादसों का एक प्रमुख कारण है। 24 नवंबर / मित्तल