राज्य
24-Nov-2025


* सड़क हादसों पर लगी लगाम कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिले में बढ़ते सड़क हादसों को रोकने के लिए कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर यातायात पुलिस लगातार सड़कों पर मुस्तैदी से काम कर रही है। ब्लैक स्पॉट की पहचान, सड़कों पर नियमित पेट्रोलिंग और मादक द्रव्य पदार्थ का सेवन कर नशे में वाहन चला रहे चालकों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही ने हादसों के ग्राफ में उल्लेखनीय कमी दर्ज कराई है। इसके अंतर्गत जानकारी के अनुसार पिछले 11 महीनों में यातायात पुलिस ने 1596 मादक द्रव्य पदार्थ का सेवन कर नशे में वाहन चालकों को वाहन चलाते पकड़ा है और उनसे कुल 1 करोड़ 91 लाख 9 हजार 600 रुपए का भारी-भरकम जुर्माना वसूला है। मादक द्रव्य पदार्थ का सेवन कर नशे में वाहन चलाना जिले में कई गंभीर दुर्घटनाओं का कारण रहा है, जिसे रोकने के लिए पुलिस विशेष अभियान चला रही है। * भारी वाहनों के दबाव से बढ़ रहा खतरा कोरबा एक औद्योगिक नगरी होने के कारण शहर और आउटर एरिया में ट्रैलर और भारी वाहनों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इनकी तेज रफ्तार और लापरवाही से दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ता जा रहा है। हालांकि पुलिस की सख्ती का असर यह हुआ है कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष सड़क हादसों के मामलों में गिरावट आई है। * दल दिन-रात सक्रिय कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर यातायात एएसआई मनोज राठौर, ईश्वरी लहरे, प्रधान आरक्षक संतोष सिंह और उनकी टीम लगातार शहर और आउटर में चेकिंग अभियान चलाते हुए मादक द्रव्य पदार्थ का सेवन कर नशे में वाहन चला रहे वाहन चालकों पर कड़ी निगरानी रख रही है। * ब्लैक स्पॉट्स पर दिया जा रहा विशेष ध्यान जिले में चिन्हांकित ब्लैक स्पॉट्स पर पुलिस टीम तैनात की जा रही है और वहां दुर्घटनाओं को रोकने के लिए विशेष उपाय किए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि अधिकतर हादसे मादक द्रव्य पदार्थ का सेवन कर नशे में बेतरतीब वाहन चलाने की वजह से होते हैं, इसलिए इस पर कार्रवाई तेज की गई है। * हादसों को रोकने के लिए उठाये जा रहे सख्त कदम यातायात पुलिस का स्पष्ट संदेश है कि सड़क सुरक्षा से समझौता नहीं किया जाएगा। इसलिए मादक द्रव्य पदार्थ का सेवन कर नशे में वाहन चला रहे वाहन चालकों पर कार्रवाई आगे भी ऐसी ही जारी रहेगी, ताकि जिले में सड़क हादसों को न्यूनतम किया जा सके। 24 नवंबर / मित्तल