भारतीय टीम पहली पारी में 201 रनों पर सिमटी, दक्षिण अफ्रीका 489 रन गुवाहाटी (ईएमएस)। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 201 रनों पर ही आउट गयी । वहीं दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 489 रन बनाए थे। दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के समय तक अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 26 रन बना लिए थे। रयान रिकेल्टन 13 और एडेन मार्करम 12 रन पर खेल रहे थे। ऐसे में अफ्रीकी टीम के पास 314 रन की अच्छी खासी बढ़त हो गयी है और अब मैच में उसकी पकड़ मजबूत हो गयी है। इस मैच में भारतीय गेंदबाज और बल्लेबाज विफल रहे हैं। आज भारतीय टीम की बल्लेबाज असफल रही। केवल सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ही 58 रन बना पाये। इसके अलावा वॉशिंगटन सुंदर ने 48 रन बनाये। भारतीय पारी की शुरुाआत केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने की। इस जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 65 रन बनाये। राहुल के 22 रन पर आउट होते ही भारतीय बल्लेबाजी ढ़हने लगी। टीम ने एक समय 122 रनों पर ही अपने सात विकेट खो दिये। इसके बाद कुलदीप यादव ने वॉशिंगटन सुंदर के साथ आठवें विकेट के लिए 72 रन बनाकर पारी को संभाला। सुंदर 48 रन बनाकर आउट हुए जबकि कुलदीप ने 19 रन बनाये। दक्षिण अफ्रीका की ओर से मार्को जानसेन ने 6 विकेट लिए। वहीं स्पिनर साइमन हार्मर ने 3 खिलाड़ियों को पेवेलियन भेजा एक विकेट केशव महाराज ने लिया। दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी के आधार पर 288 रन की बढ़त बना ली थी, लेकिन मेजबान टीम को फॉलोऑन नहीं दिया। गिरजा/ईएमएस 24 नवंबर 2025