बड़वानी(ईएमएस)। पुलिस अधीक्षक बड़वानी जगदीश डावर के नेतृत्व व दिशा निर्देश में चोरी, नकबजनी तथा लूट पर नियंत्रण रखने एवं आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु जिले में चलाया जा रहा है ऑपरेशन हवालात* थाना सेंधवा शहर पुलिस द्वारा सेंधवा शहर में सितंबर महीने में व्यापारी के साथ हुई सनसनीखेज लूट के 5,000/- रू. के ईनामी मुख्य आरोपी मनोज शर्मा उर्फ पेंटर को किया गिरफ्तार खूंखार आरोपी मनोज शर्मा निवासी खंडवा को आजाद नगर इंदौर पुलिस की मदद से किया गिरफ्तार, आरोपी से लूट के 17,500/- रु किए जप्त शातिर आरोपी मनोज शर्मा सेंधवा शहर पुलिस द्वारा दी जा रही लगातार दबिश से गिरफ्तारी के डर से पिछले दो महीने से जी रहा था गुमनाम खानाबदोश ज़िन्दगी आरोपी राह चलते लोगों से मोबाइल मांगकर अपने साथियों से करता था संपर्क, जिसकी गिरफ्तारी के लिए थाना सेंधवा शहर की साइबर टीम द्वारा बिछाया गया था एक जाल पुलिस की गिरफ्तारी के डर से आरोपी मनोज शर्मा ट्रेन तथा स्लिपर कोच बस में सफर करके गुजरता था अपनी रात लूट के मुख्य खूंखार आरोपी मनोज शर्मा के विरुद्ध चोरी, लूट, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, विस्फोटक अधिनियम के तहत अलग अलग थानों में कूल 22 अपराध है पंजीबद्ध थाना सेंधवा शहर पुलिस द्वारा लूट के मुख्य षड्यंत्रकारी ग्रामीण क्षेत्र बाबदड़ निवासी किराणा व्यवसायी दीपेश उर्फ चिंटू जायसवाल को पहले ही गिरफ्तार कर भेजा गया है जेल नाम गिरफ्तार आरोपी 1. मनोज उर्फ पेंटर पिता बद्रीप्रसाद शर्मा, निवासी दुबे कॉलोनी खण्डवा, हाल मुकाम खानाबदोश नाम पूर्व गिरफ्तार आरोपी 1. दिपेश उर्फ चिंटू पिता किशोर जायसवाल, उम्र 25 साल, निवासी शिव मंदिर के पास ग्राम बाबदड़ थाना सेंधवा ग्रामीण। नाम फरार आरोपी 1. राहुल विवरण दिनांक 15.09.2025 को फरियादी प्रतीक अग्रवाल के साथ वरला रोड़ से मल्हारबाग स्थित रास्ते पर दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा आँखों में स्प्रे कर फरियादी से 3.50 लाख रु. की लूट की घटना को अंजाम दिया था जिस पर थाना सेंधवा शहर पर अपराध क्रमांक 331/2025 धारा 309(6) BNS का अपराध पंजीबद्ध किया गया। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बड़वानी जगदीश डावर के द्वारा जिला बड़वानी में ऑपरेशन हवालात चलाया जा रहा है जिसमे जिले के घटित चोरी, नकबजनी, लूट तथा डकैती की घटनाओं पर रोकथाम एवं आरोपियों की धरपकड़ एवं गिरफ्तारी हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारीगण को एक विशेष टीम बनाकर पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया है । थाना प्रभारी सेंधवा शहर निरीक्षक बलजीत सिंह बिसेन द्वारा शहर में व्यापारी के साथ घटित सनसनीखेज लूट के आरोपियों की धरपकड़ के लिए अलग अलग टीम गठित कर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बड़वानी जगदीश डावर के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धीरज बब्बर एवं एसडीओपी महोदय सेंधवा अजय वाघमारे के मार्गदर्शन में गठित टीम को घटना स्थल के आसपास से साक्ष्य संकलित करने हेतु निर्देशित किया गया। टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास बारीकी से निरीक्षण कर करीब 200 से अधिक CCTV कैमरो का अवलोकन कर आवश्यक साक्ष्य संकलित किए गए। संकलित तकनिकी साक्ष्यों एवं मुखबिर सूचना के आधार पर दिनांक 17.09.28 को आरोपी दिपेश उर्फ चिंटू पिता किशोर जायसवाल, उम्र 25 साल, निवासी शिव मंदिर के पास सेंधवा को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त HF Deluxe मोटर साइकल, ह्युंडई i-20 कार तथा लूट के 10,500/- रू. जप्त कर आरोपी को भेजा था जेल। थाना सेंधवा शहर पुलिस द्वारा शहर की चर्चित सनसनीखेज इस लूट के मुख्य आरोपी मनोज शर्मा उर्फ पेंटर की गिरफ्तारी के लिए बारिकी से निरीक्षण कर छोटे छोटे साक्ष्य संकलित किए जा रहे थे, जिसमें आरोपी मनोज शर्मा बहुत शातिर अपराधी होकर राह चलते लोगों से मोबाइल माँगकर अपने केस पार्टनर एवं साथियों से संपर्क करता था। इस लूट के मुख्य आरोपी मनोज उर्फ पेंटर पिता बद्रीप्रसाद शर्मा की गिरफ्तारी के लिए टीम द्वारा आरोपी के पुराने साथियों की एक लिस्ट तैयार कर उन पर बारीकी से नजर रखी जा रही थी जिसे कल मुखबिर सूचना एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आजाद नगर थाना इंदौर पुलिस टीम की मदद से गिरफ्तार किया गया। शहर थाना प्रभारी निरीक्षक बलजीत सिंह बिसेन के अनुसार शहर में व्यापारी के साथ हुई सनसनीखेज लूट को प्रोफेशनल तरीके से अंजाम देने के लिए हथियारों के सौदागर लुटेरे मनोज शर्मा ने पूछताछ में बताया है कि सेंधवा पुलिस द्वारा तत्काल लूट की घटना का खुलासा करने से मैं अपनी जिंदगी गुमनाम तरीके से जी रहा था, पुलिस के डर से में रात्रि में ट्रेन तथा स्लिपर कोच बस से सफर कर रात गुजारता था, समाचारों पत्रों को पढ़ता था ताकि उसे पुलिस द्वारा की जाने वाली कार्यवाही पता चलती रहे। आरोपी मनोज शर्मा खानाबदोश की तरह जिंदगी जी रहा था जिससे लुट के 17,500/- रु. जप्त कर, घटना में प्रयुक्त पिस्टल तथा अन्य रुपयों एवं घटनाओं के संबंध मे पुलिस रिमांड लेकर विस्तृत पूछताछ की जा रही हैं। - निरीक्षक बलजीत सिंह बिसेन, उपनिरीक्षक संतोष पाटीदार, ASI संजय पाटीदार, आर.591 निरज डांगरे, आर.686 विशाल पाटील, आर.263 गणेश चौहान तथा उपनिरीक्षक रितेश खत्री, प्रआर.180 योगेश पाटिल, थाना आजाद नगर इंदौर से HC प्रदीप, HC नीतिश, C कृष्णा पटेल तथा समस्त थाना सेंधवा शहर पुलिस की भूमिका रही। ईएमएस/ 24 नवम्बर, 2025