पूरी क्षमता से गेंदबाजी कर रहे पर्थ (ईएमएस)। ऑस्ट्रेलिया ने नियमित कप्तान पैट कमिंस के बिना ही एशेज क्रिकेट सीरीज का पहला टेस्ट मैच जीत लिया है। पहले मैच में स्टीव स्मिथ ने कप्तानी की थी। वहीं 4 दिसंबर से ब्रिस्बेन में दूसरे टेस्ट में कमिंस की वापसी की संभावनाओं को लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कहा कि कमिंस अब अपनी चोट से उबर गये हैं और अभ्यास के दौरान पूरी क्षमता से गेंदबाजी कर रहे हैं पर उनके खेलने पर अंतिम फैसला कुछ समय बाद ही होगा जाएगा। साथ ही कहा कि चयनकर्ता शीघ्री ही उनकी वापसी की तैयारी पर बात करने वाले हैं। अगर कमिंस ब्रिस्बेन टेस्ट में वापसी करते हैं और मैच पूरे पांच दिन चलता है, तो भी एडिलेड में तीसरा टेस्ट खेले जाने तक उन्हें एक सप्ताह से ज्यादा दिनों का आराम मिलेगा। कोच ने कहा, ऐसा लग रहा था कि कमिंस अपने रिहैबिलिटेशन के पूरा होने के करीब हैं। उनकी गेंदों में गति थी। कमिंस के साथ काफी सकारात्मक बातें हैं। इस टेस्ट मैच से पहले उनकी वापसी पर चर्चा होगी। हो सकता है कि यह हमारे लिए देरी से हो। उन्हें थोड़ा काम करना है, लेकिन वह वापसी के करीब हैं। वहीं एक अन्य तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड हैमस्ट्रिंग चोट से उबर रहे हैं। मैकडोनाल्ड के अनुसार एशेज में उनकी वापसी के लिए कोई समयसीमा उन्होंने तय नहीं कह है। मैकडोनाल्ड ने कहा, हेजलवुड अपने रिहैब के पहले हफ्ते में हैं। एक बार जब वह फिट हो जाएंगे, तो हम उनकी वापसी के बारे में बताने की स्थिति में होंगे। मुझे पता है कि वह सीरीज में उपलब्ध होंगे। यह तय करने के लिए कि वह सीरीज के किस मुकाबले में खेलेंगे, उन्हें थोड़ा रिहैब करना होगा, लेकिन हमें उम्मीद है कि वह सीरीज में खेलेंगे।ऑस्ट्रेलियाई टीम इस सीरीज में 1-0 से आगे है। पर्थ स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मिचेल स्टार्क और ट्रेविस हेड के शानदार प्रदर्शन से टीम ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराया था। गिरजा/ईएमएस 25 नवंबर 2025