खेल
25-Nov-2025
...


मुम्बई (ईएमएस)। पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर के आईपीएल 2026 के कुछ शुरुआती मैचों से बाहर रहेंगे। इससे उनकी आईपीएल पंजाब किंग्स की मुश्किलें बढ़ गयी हैं। श्रेयस अक्टूबर में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज के दौरान मांसपेशियों में चोट लगने के बाद से ही टीम से बाहर हैं। उनके पेट में ये चोट कैच लेते समय आयी थी। वहीं एक रिपोर्ट के अनुसार उन्हें पूरी तरह फिट होने और मैदान पर लौटने में तकरीबन तीन महीने लगेंगे। ऐेसे में अय्यर का आईपीएल 2026 के शुरुआती मैचों में खेलना संभव नहीं है। रिपोर्ट के मुताबिक अय्यर के दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नवंबर-दिसंबर 2025 में होने वाली सीरीज के अलावा न्यूजीलैंड के खिलाफ जनवरी 2026 की एकदिवसीय सीरीज और फरवरी-मार्च 2026 में होने वाले टी20 विश्व कप से भी बाहर रहने की संभावना है। इसी प्रकार वह आईपीएल 2026 के पहले कुछ मैचों के लिए भी उपलब्ध नहीं हो सकते हैं। अय्यर आजकल रिहैब के दौर से गुजर रहे हैं। हाल ही में हुई जांच में भी उनकी स्थिति में सुधार आया है पर उन्हें अभी पेट पर जोर देने से मना किया गया है। गिरजा/ईएमएस 25 नवंबर 2025