खेल
25-Nov-2025
...


मुम्बई (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने अपनी ही धरती पर टीम के प्रदर्शन पर निराशा जतायी है। कुंबले ने कहा कि विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास के बाद से ही टीम में लगातार बदलाव हो रहे हैं, टीम का बल्लेबाजी क्रम भी तय नहीं है। इससे खिलाड़ियों के अंदर डर बैठ सकता है। उन्होंने कहा कि अधिक प्रयोग टीम के लिए नुकसानदेह साबित होंगे। कुंबले ने मुख्य कोच गौतम गंभीर की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस प्रकार टेस्ट क्रिकेट बेकार हो जाएगा। उन्होंने कहा कि टीम एक साल के अंदर दूसरी बार घरेलू सीरीज हारने की ओर बढ़ रही है जो चिन्ताजनक बात है। ऐसे में गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के टीम चयन पर भी सवाल उठ रहे हैं। कोलकाता टेस्ट में गंभीर ने साई सुदर्शन को बाहर कर ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को तीसरे नंबर पर भेज दिया था। वहीं गुवाहाटी में सुंदर को नंबर 8 पर भेजा गया। कुंबले ने कहा कि सुंदर ने दबाव के बीच ही अच्छी पारी खेली थी। साथ ही कहा कि सुंदर को शीर्ष क्रम में रखा जाना चाहिये। उसमें वह ज्यादा प्रभावी रहेंगे। कुंबले ने कहा , “पिछले तीन-चार सालों में शीर्ष पांच में से चार बल्लेबाज या तो रिटायर हो गए या टीम में नहीं हैं। इसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा और आजिंक्य रहाणे जैसे बल्लेबाज हैं। साथ ही कहा कि टीम के नये कप्तान शुभमन गिल भी फिट नहीं होने के कारण टीम से बाहर हैं और उनकी कमी भी हमें खली है। ,” कुंबले ने कहा कि बल्लेबाजी क्रम में लगातार बदलाव खिलाड़ियों के लिए भी अस्थिरता पैदा कर सकता है। “हां, वे अच्छा करेंगे, खराब दिन भी आएंगे पर छह, सात या आठ टेस्ट मैचों तक उन्हें अवसर देने की जरूरत है पर अगर आप पिछले 10-12 टेस्ट मैचों को देखें, तो शीर्ष क्रम में काफी बदलाव हुए है। इससे खिलाड़ियों में अस्थिरता आई हैं और उनका प्रदर्शन खराब हुआ है।” गिरजा/ईएमएस 25 नवंबर 2025