* बढ़ते अपराधों को लेकर पुलिस हलाकान भोपाल(ईएमएस)। राजधानी भोपाल में लगातार बढ़ रही गुण्डागर्दी, तोड़ फोड़, मारपीट की घटनाऐ पुलिस के लिए सर दर्द बन गई है। अब इन पर अंकुश लगाने के लिए आला अधिकारियों के आदेश पर शहर के सभी थानों की पुलिस अपने इलाके के लिस्टेड गुण्डे, बदमाशो को थाना पर बुलाकर परेड करवा रही है। इसी कड़ी में थाना स्टेशन बजरिया पुलिस द्वारा डेढ़ दर्जन से अधिक गुण्डो को थाने तलब किया गया। बदमाशों को थाने पर बुलाकर उनके रहन सहन व जीवन यापन करने के संसाधनों की जानकारी व उनके उठने बैठने के स्थानों की जानकारी ली गई। जिससे उनके द्वारा की जाने वाली घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके और असमाजिक तत्वों में कानून का डर बना रहे। अफसर का कहना है कि ऐसी कार्रवाई समाज में शांति व्यवस्था बनाए रखने में सार्थक होती है। साथ ही कोई घटना होने पर गुण्डे बदमाशों को थाना बुलाकर सक्रिय कार्यवाही की जा सकती है। वहीं थाना टीला जमालपुरा और अशोका गार्डन पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर बदमाशों को थाने में तलब कर उनकी जानकारी लेने के साथी अपराध जगत से दूर रहने की समझाइश दी। जुनेद / 25 नवंबर