क्षेत्रीय
25-Nov-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। पुराने शहर की गौतम नगर थाना पुलिस ने चोरी की एक घटना का खुलासा करते हुए नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बच्चों को वीडियो गेम खेलने की लत थी। जिसके लिए पैसों की जरूरत होने पर उन्होंने पड़ोसी के घर से एक लाख के गहने चोरी कर लिए थे। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी शाहजेब खान (30) निवासी रंभा नगर ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि बीती 21 नवंबर की शाम करीब 7:30 बजे उनकर घर की अलमारी के लाकर में रखी सोने की एक अंगूठी ,दो आर्टीफिशियल अंगूठी ,सोने के दो कड़े , चाँदी की एक जोड़ पायल , तीन चाँदी की बिछुड़ी कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। फरियादी द्वारा उसके पडोसी नाबालिक लडको पर चोरी का संदेह व्यक्त किया गया था।थाना पुलिस टीम ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो के फुटेज खंगाले जिसमें संदेही किशोर नजर आ रहे थे। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नये बस स्टैण्ड आरिफ नगर से फरियादी के पड़ोस में रहने वाले किशोरो को हिरासत में लेकर पूछताछ की। नाबालिगों ने बताया कि उन्होने वीडियोगेम खेलने का शोक पूरा करने के लिये मौका पाकर पड़ोसी के मकान में चोरी की थी। पुलिस ने उनकी निशान देही पर चोरी गए सोने चांदी के जेवरात बरामद कर लिए है। जुनेद / 25 नवंबर