* संबंधित विभाग की अनदेखी से बनी हुई हैं हादसे की आशंका * मरम्मत के अभाव में हर पल बढ़ रहा है हादसे का खतरा कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिलान्तर्गत बालको रिंग रोड से रिसदी मार्ग की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग पर स्थित पुराना पुल पर गंभीर हादसे की आशंका बनी हुई हैं। लगभग 25 वर्ष पूर्व मध्यप्रदेश के शासनकाल में निर्मित यह पुल अब पूरी तरह जर्जर हो गया है, लेकिन इसके बावजूद संबंधित विभाग की ओर से मरम्मत या पुनर्निर्माण को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। जानकारी के अनुसार यह मार्ग बालको को जोड़ने वाला प्रमुख रास्ता होने के कारण यहां भारी वाहनों की लगातार आवाजाही अनवरत जारी रहती है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि पुल की सतह कई स्थानों से टूट चुकी है, सीमेंट उखड़ गया है और लोहे की छड़ें तक बाहर दिखाई देने लगी हैं। ऐसे में यहाँ से हल्का वाहन निकालना भी जोखिम भरा हो चुका है। क्षेत्रवासियों का मानना है कि पुल की मौजूदा हालत किसी भी समय बड़ी दुर्घटना को जन्म दे सकती है। राहगीरों ने बताया कि इस मार्ग पर नियमित रूप से अधिभार युक्त वाहन दौड़ते हैं, जिससे पुल पर अतिरिक्त दबाव बनता जा रहा है। लोगों ने मांग की है कि जब तक मरम्मत का कार्य शुरू नहीं होता, तब तक भारी वाहनों का आवागमन तत्काल प्रतिबंधित किया जाए। स्थानीय लोगों ने विभाग की लापरवाही को गंभीर मुद्दा बताते हुए कहा कि संबंधित अधिकारियों को किसी बड़े हादसे का इंतजार नहीं करना चाहिए। क्षेत्रवासियों ने पुल के तकनीकी निरीक्षण, मजबूतीकरण तथा पुनर्निर्माण की दिशा में तुरंत कार्रवाई की मांग की है। यदि समय रहते ध्यान नहीं दिया गया, तो इस जर्जर पुल पर बड़ी दुर्घटना घटित होने से इंकार नहीं किया जा सकता हैं। 25 नवंबर / मित्तल