राज्य
25-Nov-2025
...


* दसवीं-बारहवीं के कमजोर विद्यार्थियों के लिए संचालित की जाएंगी विशेष तैयारी कक्षाएं * एसआईआर, धान खरीदी तथा अन्य विभागीय कार्यों पर हुई विस्तृत चर्चा कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिला कलेक्टर अजीत वसंत ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बोर्ड परीक्षाओं से पहले कक्षा 10वीं एवं 12वीं के कमजोर विद्यार्थियों के लिए विशेष तैयारी कक्षाएं प्रारंभ करने के निर्देश दिए। कलेक्टर कोरबा ने एसडीएम तथा जिला शिक्षा अधिकारी को स्थल चयन, बैठने-खाने की व्यवस्था तथा लेक्चरर चयन की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। छमाही परीक्षा उपरांत 20 दिसंबर से कक्षाएं प्रारंभ की जाएंगी। * विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य की प्रगति बढ़ाने दिए निर्देश कोरबा जिला कलेक्टर श्री वसंत ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशन में संचालित विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा करी। उन्होंने सभी एसडीएम को डिजिटाइजेशन का प्रतिशत बढ़ाने, बूथ लेवल अधिकारियों के कार्य की निगरानी करने तथा शहरी क्षेत्रों में सुबह-शाम घर-घर जाकर फार्म भरवाने और डिजिटाइजेशन कार्य में गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि एसआईआर कार्य में लगे कर्मचारी किसी अन्य कार्य में संलग्न न किए जाएं। * धान खरीदी केंद्रों का नियमित निरीक्षण करने दिए निर्देश बैठक में कलेक्टर ने जिले में धान खरीदी की प्रगति की समीक्षा की और केंद्रों में आवश्यक व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने आने वाले दिनों में खरीदी की बढ़ती मात्रा को देखते हुए सभी एसडीएम और तहसीलदारों को उपार्जन केंद्रों का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि केंद्रों में आने वाले वाहनों के साथ फोटो अनिवार्य रूप से लिया जाए। सीसीटीवी कैमरे क्रियाशील रखें। मिलर्स एवं केंद्र-प्रबंधकों की बैठक लेकर शासन के निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें। हाल ही में स्थानांतरित फड़/खरीदी प्रभारी तथा ऑपरेटर संबंधित स्थान पर कार्यरत हैं या नहीं, इसकी जानकारी लेकर आवश्यक कार्रवाई करें। उन्होंने स्पष्ट कहा कि कोई भी स्थानांतरित कर्मचारी अपने पुराने पदस्थापना स्थल पर कार्यरत न मिले। साथ ही, अवैध धान के परिवहन व विक्रय पर कड़ी कार्यवाही तथा चेकपोस्ट पर सघन जांच के निर्देश दिए। * डीएमएफ के अप्रारंभ कार्यों पर वसूली प्रकरण हो दर्ज कलेक्टर श्री वसंत ने निर्देश दिए कि डीएमएफ अंतर्गत स्वीकृत किन्तु 31 अगस्त 2025 तक अप्रारंभ कार्यों की सूची तैयार कर आवश्यक वसूली प्रकरण दर्ज किए जाएं। सभी जनपद सीईओ को ग्राम पंचायतों के वसूली प्रकरण संबंधित एसडीएम को प्रेषित करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने डीएमएफ अंतर्गत निर्माण कार्यों का स्थल निरीक्षण करने तथा शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल एवं जनहित के उच्च प्राथमिकता वाले नए कार्यों के प्रस्ताव प्रस्तुत करने को भी कहा। * मातृत्व एवं शिशु मृत्यु वाले मामलों में अनिवार्य जांच के दिए आदेश कलेक्टर श्री वसंत ने अस्पतालों/स्वास्थ्य केंद्रों में प्रसव एवं बच्चों की मृत्यु के मामलों को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम को अनिवार्य रूप से जांच कर प्रतिवेदन तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी एसडीएम को जीवन-दीप समिति की बैठकों में उपस्थिति सुनिश्चित कर स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार हेतु प्रभावी निर्णय लेने को कहा। * संविधान दिवस के गरिमापूर्ण आयोजन के निर्देश कलेक्टर ने 26 नवंबर को संविधान दिवस के अवसर पर “हमारा संविधान–हमारा स्वाभिमान” थीम के अंतर्गत प्रस्तावना पठन तथा अन्य कार्यक्रमों के आयोजन के निर्देश दिए। सभी कार्यालयों में संविधान दिवस का आयोजन तथा शपथ ग्रहण सुनिश्चित करने को कहा गया। * दिए अन्य महत्वपूर्ण निर्देश बैठक में कलेक्टर श्री वसंत ने विद्यार्थियों के अपार आईडी शीघ्र बनाने, युक्तियुक्तकरण के तहत नियुक्ति-स्थल पर जॉइनिंग न करने वाले शिक्षकों पर उच्च स्तरीय कार्रवाई, पीवीटीजी परिवारों के घरों में सूर्यघर योजना अंतर्गत सोलर सिस्टम स्थापना, हाई एवं हायर सेकेंडरी विद्यालयों में उपयोगी पुस्तकों की उपलब्धता हेतु प्रस्ताव अपलोड करने, पीएम जनमन अंतर्गत निर्माणाधीन आवासों को 1 जनवरी 2026 तक पूर्ण कराने तथा ठेकेदारों से अधूरे आवासों को पूरा कराए जाने संबंधी निर्देश दिए। उक्त बैठक में डीएफओ कुमार निशांत, श्रीमती प्रेमलता यादव, जिला पंचायत सीईओ दिनेश कुमार नाग, निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय, अपर कलेक्टर देवेंद्र पटेल, कटघोरा एसडीएम तन्मय खन्ना सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 25 नवंबर / मित्तल