राष्ट्रीय
26-Nov-2025


भुवनेश्वर(ईएमएस)। ओडिशा लौटते ही 19 साल की पूजा उर्फ सेजल जॉन ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए स्वीकार किया कि उसने अपनी अमेरिकी दत्तक मां पर लगाए सारे आरोप झूठे थे। मंगलवार को बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरते ही उसने मीडिया के सामने कहा, मैंने जो वीडियो बनाकर आरोप लगाए थे, सब झूठ था। मेरी अमेरिकी मां ने मुझे कभी प्रताड़ित नहीं किया, न जबरन धर्म परिवर्तन कराया। मैं सिर्फ ओडिशा लौटना चाहती थी, इसलिए झूठ बोला। मैं अमेरिकी अधिकारियों से अपील करती हूं कि मेरी दत्तक मां को रिहा कर दें, मेरे झूठे आरोपों की वजह से वे जेल में हैं। पूजा को विदेश मंत्रालय और ओडिशा सरकार के संयुक्त प्रयासों से अमेरिका से वापस लाया गया था। कुछ दिन पहले ही उसने एक भावुक वीडियो जारी कर दावा किया था कि उसे अमेरिका में कोई आजादी नहीं, खाना-नींद नहीं मिलती, घर के सारे काम कराए जाते हैं और दत्तक मां उसे जबरन ईसाई बना रही है। उसने मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी से भी मदद की गुहार लगाई थी। इस वीडियो के वायरल होने के बाद भारत सरकार ने तुरंत कार्रवाई की और पूजा को वापस लाने में सफलता हासिल की। पूजा की जिंदगी की कहानी किसी फिल्म से कम नहीं है। बचपन में ट्रेन में अकेली मिलने के बाद उसे बालासोर के पास बचाया गया था। पहले वह नीलगिरि के बालिका आश्रय गृह में रही, फिर भुवनेश्वर के नाहरकांटा स्थित चाइल्डलाइन के एक बाल गृह में पहुंची। वहीं 2018 में अमेरिका की एक महिला ने उसे गोद लिया और उसे नया जीवन दिया। अमेरिका में रहते हुए पूजा ने अपने पुराने अनाथालय के साथी अमर दास से सोशल मीडिया पर संपर्क किया और वही उसका भावुक वीडियो सबसे पहले वायरल हुआ था। अब लौटने के बाद पूजा ने उसी अमर दास और बाकी लोगों से माफी मांगी है। उसने मुख्यमंत्री से भी मुलाकात की मांग की है ताकि अपनी गलती के लिए माफी मांग सके।इस पूरे प्रकरण से अमेरिकी दत्तक मां पर लगा बदनामी का दाग और कानूनी मुसीबतें पैदा हो गई हैं। पूजा ने बार-बार अपील की है कि उसकी मां निर्दोष हैं और उन्हें जल्द रिहा किया जाए। ओडिशा सरकार ने कहा है कि पूजा को पूरी सुरक्षा और सहायता दी जा रही है तथा उसकी आगे की पढ़ाई-रोजगार का भी इंतजाम किया जाएगा। यह मामला एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय गोद लेने की प्रक्रिया और किशोरों की मनोदशा पर सवाल खड़े कर रहा है। प्रेमी के चक्कर में झूठ बोली पूजा अब पूजा ने साफ बताया कि झूठ बोलने की दो बड़ी वजहें थीं। पहली – वह बालासोर के एक युवक से प्रेम करती थी और उसी के पास लौटना चाहती थी। दूसरी – उसका अमेरिकी वीजा 2023 में ही खत्म हो चुका था और वह बिना वैध दस्तावेज के वहां फंस गई थी। पूजा ने कहा, “मैंने सोचा था कि अगर गंभीर आरोप लगा दूंगी तो भारत सरकार मुझे वापस ले आएगी। मैंने अपनी दत्तक मां के खिलाफ इसलिए झूठ बोला, जिन्होंने मुझे गोद लिया, पढ़ाया-लिखाया और नया जीवन दिया। वीरेंद्र/ईएमएस/26नवंबर2025