राष्ट्रीय
26-Nov-2025


- यात्री की भूल बनी यादगार घटना, टीटीई ने लगाया जुर्माना आगरा (ईएमएस)। आगरा डिवीजन में एक यात्री की गलती ने रेल सुरक्षा अधिकारियों की सतर्कता को फिर एक बार दिखा दिया। रात में ट्रेन में सफर कर रहे एक यात्री वेब सीरीज देखते-देखते देर रात को सो गए। सुबह जब ट्रेन उसके स्टेशनों पर पहुंची, तो वह सोते-सोते अपने गंतव्य पर पहुंच गया। नींद खुलने पर उसने पड़ोसी से स्टेशन का नाम पूछा और बिना सोच-विचार के अलार्म चेन खींच दी। इसके परिणामस्वरूप रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) और टिकट परीक्षक (टीटीई) ने उसे पकड़कर जुर्माना लगाया। यह घटना यात्री के लिए यादगार बन गई। आगरा डिवीजन ने यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए लगातार अभियान चलाए हैं। 1 अक्टूबर से 25 नवंबर 2025 तक बिना उचित कारण अलार्म चेन खींचने वाले 379 लोगों पर कार्रवाई की गई और 13,090 रुपये का जुर्माना वसूला गया। वहीं अप्रैल से अक्टूबर 2025 तक 1,701 लोगों पर कार्रवाई कर 1,89,670 रुपये का जुर्माना वसूला गया। अप्रैल–अक्टूबर 2025 के आंकड़ों के अनुसार आगरा छावनी रेलवे स्टेशन पर 545, आगरा किला स्टेशन पर 97, मथुरा जंक्शन पर 821, धौलपुर स्टेशन पर 93 और कोसीकलां स्टेशन पर 81 लोगों पर जुर्माना लगाया गया। रेल यात्रियों से अनुरोध है कि अलार्म चेन का प्रयोग केवल आपात स्थिति में करें। गलती या लापरवाही महंगी पड़ सकती है। आगरा डिवीजन लगातार यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए कार्यरत है। सतीश मोरे/26नवंबर ---