-50 करोड़ रुपये का गुजारा भत्ता देने की मांग मुंबई, (ईएमएस)। अभिनेत्री और पूर्व मिस इंडिया सेलिना जेटली ने अपने ऑस्ट्रियाई पति पीटर हाग के खिलाफ घरेलू हिंसा और क्रूरता का आरोप लगाते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। सेलिना ने आरोप लगाया है कि उनके पति ने उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया है। मजिस्ट्रेट एस.सी.तायडे के सामने सुनवाई हुई। कोर्ट ने सेलिना के पति को नोटिस जारी किया और सुनवाई 12 दिसंबर तक टाल दी। उन्होंने कहा कि पति की प्रताड़ना के कारण वह ऑस्ट्रिया से भारत लौट आईं। मालूम हो कि सेलिना और पीटर की शादी 2010 में हुई थी। उनके तीन बच्चे हैं। शादी के बाद उनके पति ने उन्हें काम करने से मना कर दिया। सेलिना ने आरोप लगाया है कि पीटर गुस्सैल और शराबी हैं। अभिनेत्री ने कोर्ट को अपने पति द्वारा शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना की कई घटनाओं की एक सूची सौंपी। सेलिना ने अपनी अर्जी के जरिए मांग की है कि उन्हें अपने पति को मुआवजे के तौर पर 50 करोड़ रुपये और हर महीने 10 लाख रुपये मेंटेनेंस खर्च के तौर पर देने का निर्देश दिया जाए। उन्होंने अपने तीन बच्चों से मिलने की भी इजाज़त मांगी है, जो अभी ऑस्ट्रिया में उनके पति के साथ हैं।