श्योपुर ( ईएमएस ) | शहर के रामतलाई हनुमान मंदिर पर श्रीमद् भागवत ज्ञानयज्ञ महोत्सव का आयोजन 3 से 9 दिसंबर तक होगा। ज्ञानयज्ञ महोत्सव का शुभारंभ 3 दिसंबर को कलश यात्रा निकालकर किया जाएगा। पारिख जी के बाग से सुबह 9:30 बजे यह कलश यात्रा प्रारंभ होकर मुख्य मार्ग से रामतलाई हनुमान मंदिर पहुंचेगी। वहां वैष्णावाचार्य गोवर्धनेश महाराज के श्रीमुख से श्रीमद्भागवत कथा का मंगलाचरण होगा। पहले दिन श्रोताओं को श्रीमद् भागवत पुराण का महत्व और कथा सुनने के धर्म नियम चरित और परीक्षित मोक्ष प्रसंग के साथ भागवत कथा की पूर्णाहुति पर मह्मप्रसाद भंडारा होगा। आयोजक मंडल के दुर्गाप्रसाद गर्ग और विपिन गर्ग ने बताया कि कथा का समय प्रतिदिन दोपहर 12:30 से शाम 4 बजे तक निर्धारित किया गया है। अंतिम दिन कथा का समय सुबह 10:30 से दोपहर 1:30 बजे तक रहेगा। श्रीमद् भागवत ज्ञानयज्ञ महोत्सव में शामिल होकर अधिक से अधिक पुण्य लाभ उठाने के लिए आयोजक मंडल की ओर से मंगलवार को शहर में घर-घर जाकर लोगों को निमंत्रण पत्र का वितरण शुरू किया गया।