क्षेत्रीय
26-Nov-2025
...


- परिवारों की लौटी मुस्कान - पुलिस की सतर्कता और तकनीकी खोज का सराहनीय परिणाम गुना (ईएमएस)। प्रदेश में 1 से 30 नवंबर 25 तक संचालित ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत गुना पुलिस ने दो महत्वपूर्ण सफलताएँ हासिल की हैं। पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी के निर्देशन में जिले के मधुसूदनगढ़ और धरनावदा थाना क्षेत्रों से लापता हुई दो नाबालिग किशोरियों को अलग-अलग राज्यों से सुरक्षित दस्तयाब कर उनके परिजनों से मिलाया गया। दोनों परिवार अपनी बेटियों को वर्षों व महीनों बाद देखकर भावुक हो उठे। पहली कार्रवाई में मधुसूदनगढ़ थाना प्रभारी संदीप यादव और उनकी टीम ने वर्ष 2019 से लापता 17 वर्षीय किशोरी को उत्तर प्रदेश के लखनऊ से खोज निकाला। किशोरी 6 वर्ष पहले घर में विवाद के बाद भोपाल से होते हुए लखनऊ पहुंच गई थी, जहाँ उसने घरेलू काम कर जीवनयापन किया और वर्ष 2021 में विवाह भी कर लिया। वह अब दो बच्चों की माँ है। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद उसे स्वतंत्र रूप से परिजनों को सौंप दिया। दूसरी सफलता धरनावदा थाना पुलिस ने हासिल की, जहाँ 19 मई 2025 से लापता 16 वर्षीय किशोरी को राजस्थान के झालावाड़ जिले से बरामद किया गया। पुलिस ने तकनीकी खोजबीन और मुखबिर तंत्र की सहायता से उसे सुरक्षित दस्तयाब कर लिया। कानूनी प्रक्रिया पूर्ण कर किशोरी को बाल कल्याण समिति के माध्यम से परिजनों को सौंपने की कार्रवाई जारी है। - सीताराम नाटानी