क्षेत्रीय
26-Nov-2025
...


इन्दौर (ईएमएस) पुलिस कमिश्नर के आदेश पर शहर पुलिस अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण हेतु लगातार कई तरह के अभियान चला रही है बावजूद इसके इन बेख़ौफ़ बदमाशों पर लगान नहीं लग पा रही है। ऐसा ही एक मामला सामने आया जिसमें एक पानी पताशे वाले पर जबरन रंगदारी दिखाते बदमाश उसे पानी पताशे खाने के बाद बगैर पैसे दिए जाने लगे। जब पानी पताशे वाले ने पैसे मांगे तो बदमाशों ने उसके साथ गाली-गलौच कर मारपीट की वहीं पानीपताशे वाले के समर्थन में आए युवक को भी पीट दिया। मामला हीरानगर थाना क्षेत्र का है।‌ पुलिस के अनुसार आनंद कनेरिया निवासी न्यू गौरी नगर ने अपनी दर्ज शिकायत में पुलिस को बताया कि वह पानी पतासे बेचने का काम करता है। कल शाम करीब 7 बजे वह जाम का बगीचा, गौरीनगर क्षेत्र में दुकान लगाकर बैठा था। उसी दौरान विवेक साहू वहां आया और अपने दोस्तों के साथ 50 रुपए के पानी पतासे खाकर बिना भुगतान किए जाने लगा। जब मैंने पैसे मांगे, तो उसने अश्लील गालियां देना शुरू कर दीं विरोध किया तो विवेक साहू ने हाथ-मुक्कों से हमला कर दिया। शोर सुनकर रिंकू गौतम वहां पहुंचा तथा बीच-बचाव की कोशिश की तो उन्होंने उस पर भी हमला कर दिया। जिससे रिंकू घायल हो गया। पुलिस ने विवेक साहू के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।