नोएडा (ईएमएस)। नोएडा की फेस-2 थाना पुलिस ने एक नाबालिग युवक की हत्या का महज 24 घंटे में खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से पुलिस ने एक बाइक भी बरामद की। बताया जा रहा कि आरोपी अल्ताफ ने अपने साथी फैजान के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था। नोएडा की फेस-2 थाना पुलिस ने एक नाबालिग युवक की हत्या का महज 24 घंटे में खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से पुलिस ने एक बाइक भी बरामद की। बताया जा रहा कि आरोपी अल्ताफ ने अपने साथी फैजान के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था। देर रात फेस-2 थाना पुलिस को सूचना मिली कि एक नाबालिग का शव कमरे में पड़ा है और बाहर से ताला लगा हुआ है। बस यहीं से पुलिस के शक की सुई चालू हुई और आरोपियों के चुंगल तक पहुंच गई। पुलिस ने तुरंत नाबालिग के शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच-पड़ताल शुरू की तो पता चला कि मृतक नाबालिग का प्रेम-प्रसंग आरोपी की प्रेमिका की नाबालिग बेटी से चल रहा था। आरोपी को इस बारे में जब पता चला तो उसने इसका विरोध किया, लेकिन नाबालिग नहीं माना और वह फोन पर प्रेमिका से बातचीत करता रहा। कई बार उसके घर और गली में भी घूमता हुआ नजर आया, जिसके चलते आरोपी ने अपने साथी फैजान के साथ मिलकर उसे कमरे में बुलाया और उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद बाहर से ताला लगाकर मौके से फरार हो गए। सेंट्रल जोन के डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी अल्ताफ जो कि मूल रूप से हापुड़ जिले का रहने वाला है और फेस-2 थाना क्षेत्र में अपनी वेल्डिंग की दुकान चलाता है। पड़ोस में ही एक महिला से अल्ताफ का प्रेम-प्रसंग था। महिला की एक नाबालिग बेटी भी थी, जिसका प्रेम-प्रसंग एक नाबालिग युवक से चल रहा था।