भोपाल(ईएमएस)। अदालत में चल रहे दहेज प्रताड़ना के मामले मे समझौता नहीं करने से इंकार करने पर पूर्व महापौर सूनील सूद की बेटी को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। आरोपी पति ने बांरा राजस्थान से भोपाल आकर पत्नी पर राजीनामा करने का दवाव बनाया। इनकार करने पर पति ने पत्नि को धमकी देने के साथ ही पूर्व महापौर से भी मोबाइल पर दुर्व्यवहार करते हुए गाली-गलौच की। शिकायत मिलने पर कोहेफिजा पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। थानापुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीडीए कॉलोनी निवासी नमिता (32) की शादी साल 2022 में बारां राजस्थान निवासी हर्षित सूद से हुई थी। शादी के थोड़ समय बाद ही पति हर्षित समेत सास-ससुर व देवर दहेज की मांग करते हुए नवविवाहिता को मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। ससूराल वालो की दहेज को मांग को पूरा करने से नमिता और उनके पिता सूनील सूद ने पूरी करने से इनकार कर दिया। इस पर पति हर्षित पत्नी नमिता को भोपाल मायके छोड़ गया। समय बीतने पर भी जब ससुराल वाले अपनी मांग पर अड़े रहे तब पीड़िता ने महिला थाने में पति सहित सास-ससुर और देवर गौरव सूद के खिलाफ दहेज एक्ट का प्रकरण दर्ज करा दिया। यह प्रकरण न्यायलय में विचारधीन है, जिसकी अगली पेशी 10 दिसंबर 2025 को होनी है। नवविवाहिता का आरोप है कि उसका पति हर्षित बातचीत करने के लिये 15 नवंबर को भोपाल आया और 16 नवंबर को उसे बातचीत करने के लिए लालघाटी स्थित शर्मा विष्णु भोजनालय पर बुलाया। नमिता दोपहर करीब तीन बजे वहॉ पहुंची। बातचीत के दौरान पति उसपर महिला थाने में दर्ज दहेज प्रताड़न के प्रकरण में कोर्ट में राजीनामा करने का दबाव बनाने लगा। जब नमिता ने समझौता करने से इंकार किया तब पति हर्षित ने गाली-गलौज करनी शुरु कर दी और धमकी दी की यदि उसने राजीनामा नही किया तो वह जिंदा नहीं बचेगी। पीड़िता ने घर जाकर अपने पिता सुनील सूद को सारी बात बताई, उसी दिन हर्षित ने सुनील सूद को भी उनके मोबाइल पर फोन कर गाली-गलौच करते हुए उनके और बेटी के बारे में अपमानजनक बाते भी कही। मामला कायम कर पुलिस आगे की जॉच कर रही है। जुनेद / 26 नवंबर