क्षेत्रीय
26-Nov-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। पुलिस मुख्यालय में सीएम मोहन यादव की कानून व्यवस्था की बैठक के बाद पुलिस कमिश्नर हरि नारायण चारी दो थानो के टीआई को लाइन अटैच कर दिया है। मिसरोद थाना कभी प्रभारी संदीप पवार और टीला जमालपुरा टीआई दिनेश प्रताप सिंह को लाइन हाजिर किया गया है। मिसरोद थाना इलाके में आपसी विवाद के दौरान कैफे में जमकर तोड़फोड़ कर दहशत फैलाने की घटना को लेकर टीअई संदीप पवांर को लाइन अटैच किया गया है। वहीं गौतम नगर में हुई अड़ीबाजी और वाहनो में तोड़फोड़ के मामले के आरोपी बदमाश टीला थाना इलाके के रहने वाले थे। यह सभी बांउड ओवर और निगरानी बदमाश थे, इसके बावजूद भी खुलेआम बदमाशी कर रहे थे। इसे लापरवाही मानते हुए डीपी सिंह की थाने से रवानगी करते हुए लाइन भेजा गया है। जुनेद / 26 नवंबर