क्षेत्रीय
26-Nov-2025
...


बर्थ डे मनाकर लौट रहा आरोपी गर्लफ्रेंड से झगड़े के बाद गुस्से में था - पुलिस ने 3 घंटो में ही आरोपी को किया गिरफ्तार भोपाल(ईएमएस)। पुराने शहर के गौतम नगर थाना इलाके में युवक की सोते समय पत्थर से सिर कुचलकर हत्या किये जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। वारदात बुधवार अलसुबह करीब 5 से 6 बजे की बताई जा रही है। थाना पुलिस ने चंद घंटो में ही हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में सामने आया की मृतक ने आरोपी को एक बीड़ी पिलाने से मना कर दिया था, इससे गुस्सा होकर आरोपी ने सोते समय उसके सिर पर पत्थर से वार कर हत्या कर दी। * दुकान खोलने पहुंचे तो नजर आई खूनी से सनी लाश एडिशनल डीसीपी शालिनी दीक्षित ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया की फरियादी शेलेन्द्र राय (53) ने सूचना देते हुए बताया की वह निशातपुरा में रहते है, और डीआईजी बंगला चौराहे पर स्टेशनरी की दुकान चलाते है। बुधवार सुबह करीब साढ़े 8 बजे जब दुकान खोलने के लिये आये तो दुकान के पास ही फुटपाथ पर एक अज्ञात युवक की खुन से लथपथ लाश पड़ी नजर आई। पास ही खून से सना एक बडा सा पत्थर भी पड़ा है। * मेहनत-मजदूरी कर फुटपाथ पर ही सोता था मृतक खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जॉच के बाद मामला कायम कर आगे की कार्यवाही शुरु की। शुरुआती छानबीन में इलाके में ही स्थित इन्द्रा नगर झुग्गी बस्ती में रहने वाले नीतेश कुशवाह नामक युवक ने शव की पहचान सुरेश कुशवाह पिता गप्पूलाल कुशवाह (50) निवासी इन्द्रा झुग्गी बस्ती के रुप में की। मृतक सुरेश कुशवाहा अधिकतर फुटपाथ पर ही जीवन-यापन करते हुए मेहनत-मजदूरी का काम करता था, और अक्सर फुटपाथ पर ही सोता था। * 3 घंटो में ही पुलिस ने कर दिया अंधे कत्ल का खुलासा अज्ञात आरोपी की तलाश में जुटी गौतमनगर थाना पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो के फुटेज खंगाले। इसके बाद टीम ने फुटेज में नजर आ रहे अज्ञात आरोपी का सुराग जुटाते हुए संदेही कार्तिक राठौर पिता दिलीप राठौर (27) निवासी टीलाजमालपुरा को 3 घंटो के अंदर ही धर दबोचते हुए अंधे कत्ल का खुलासा कर दिया। * बर्थडे पार्टी कर लौट रहा था आरोपी, गर्लफ्रैंड से हुआ था झगड़ा - बीड़ी न देने पर मृतक से हो गया विवाद पूछताछ में आरोपी कार्तिक ने पुलिस को बताया की 25 नंवबर को उसका जन्मदिन था, वह अपने दोस्तों के साथ बर्थडे मनाने के पास ग्रीन पार्क कालोनी मोड़ से जा रहा था। रास्ते में फोन पर उसका अपनी गर्ल फ्रैंउ से फोन से विवाद हो गया जिससे वह काफी गुस्से में था। उसने फुटपाथ पर नजर आये मृतक से बीड़ी पीने के लिये मांगी। लेकिन मृतक सुरेश ने उसे बीड़ी देने से मना कर दिया इस बात पर आरोपी ने उससे झगड़ा करना शुरु कर दिया। रात करीब 2 से ढाई बजे उन दोनों के बीच जमकर बहसबाजी हुई। इस दौरान मृतक ने द्वारा आरोपी के ऊपर गुटखा थूक दिया जिससे विवाद और बढ़ गया और कार्तिक ने उससे बदला लेने की ठान ली। * बाद में वापस लौटा और पत्थर मार कर सिर कुचल डाला उस समय आरोपी कार्तिक राठौर वहा से चला गया लेकिन थोड़ी देर बाद वापस लौटा। तब उसे सुरेश पुलिस को सूचना देने वाले स्टेशनरी दुकान संचालक शेलेन्द्र की दुकान के सामने सोता नजर आया। मौका मिलने पर उसने पास पड़ा बड़ा सा पत्थर उठाकर पूरी ताकत से सो रहे सुरेश के सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी। सुरेश की पत्थर के एक वार से ही मौत हो गई थी, लेकिन आरेापी कार्तिक कुछ देर बाद यह देखने के दोबारा वापस लौटा की कहीं सुरेश जिंदा तो नहीं है। और उसने एक बार और पत्थर से वार कर उसका चेहरा कुचल दिया। पुलिस ने आरोपी कार्तिक राठौर को गिरफ्तार कर लिया उसके खिलाफ कोहेफिजा थाने में एक प्रकरण पूर्व से दर्ज है। जुनेद / 26 नवंबर