जल सप्लाई पर लगा ब्रेक बुरहानपुर (ईएमएस)। जल आवर्धन योजना के तहत जेएमसी कंपनी शहर वासियों को पेय जल सप्लाई करने की जिम्मेदारी निभा रही है नगर निगम के द्वारा अपने जल स्रोतों से वाटर सप्लाई बंद करने के बाद शहर के अनेक भागों में नगर निगम की ओवरहेड पानी की टंकियां के माध्यम से पेय जल सप्लाई किया जा रहा है लेकिन निरंतर गंदे पानी की शिकायत के चलते शहर में डायरिया भी फैला और 200 से अधिक लोग जिला चिकित्सालय में भर्ती हुए तथा तीन लोगों की मौत भी हो चुकी है इसके बावजूद जेएमसी कंपनी गंभीर नहीं है विगत दो दिनों से फिर शनवारा सहित अन्य टंकिओं से गंदे पानी की शिकायत को लेकर सोमवार मंगलवार से टंकियां से जल सप्लाई बंद कर लाइन चेक की जा रही है बताया जा रहा है कि जेएमसी कंपनी की जल आवर्धन योजना की मुख्य पाइप लाइन में सीवरेज का पानी भर जाने से शहर में गंदे पानी की शिकायत आ रही है इसी के चलते मंगलवार को शनवारा एवं किला टंकिओ से वाटर सप्लाई स्थगित कर दिया गया जबकि नगर निगम अध्यक्ष अनीता अमर यादव के वार्ड में बनी टंकी जलावर्धन योजना के पानी से भरी गई थी इसके पानी गंदा होने के चलते टंकी के पानी को व्यर्थ बहाना पड़ा इसके बावजूद भी नगर निगम और जेएमसी कंपनी गंभीर नहीं है शहर वासी पेय जल को तरस रहे हैं शहर में बनी ओवरहेड टंकिओ से जल सप्लाई बंद होने से लोग परेशान हैं जेएमसी कंपनी गुरुवार से जल सप्लाई बहाल करने की बात कह रही है इधर शहर वासियों को साफ और स्वच्छ जल नहीं मिलने को लेकर खैराती बाजार बेरी मैदान व अन्य क्षेत्र के लोगों के द्वारा जनसुनवाई में पार्षद के नेतृत्व में गंदे पानी को लेकर धरना देकर अल्टीमेटम दिया गया है कि यदि शीघ्र ही स्वच्छ जल उपलब्ध नहीं कराया गया तो वह उग्र आंदोलन करेंगे इन वार्डो के क्षेत्रवासी गंदा पानी बोतल में लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और अधिकारियों को पीने के लिए कहा लेकिन अधिकारी इसे पीने से इनकार कर गए! अकील आजाद/ईएमएस/26/11/2025