गुना (ईएमएस) । संविधान दिवस के अवसर पर नगर पालिका कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा प्रोजेक्टर के माध्यम से चित्र एवं वीडियो प्रदर्शित किये गये। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सविता अरविंद गुप्ता ने संविधान दिवस के अवसर पर सभी नगर वासियों को बधाई दी एवं संविधान के कर्तव्य और अधिकारों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम सभी को अपने कर्तव्यों का बोध होना चाहिए, जिससे हमारे अंदर देश प्रेम की भावना एवं अनुशासन बढ़ता है। हम सबको देश के संविधान के प्रति एवं उसमें निहित नियम और कानून में का सम्मान करना चाहिए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सविता अरविंद गुप्ता ने उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों अधिकारी एवं कर्मचारियों को संविधान की शपथ दिलाई । मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुत्री मंजुषा खत्री ने स्वागत भाषण दिया तथा उपयंत्री सुनील कुमार जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस दौरान उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सोनी,ओमप्रकाश कुशवाह, ममता तौमर,बृजेश राठौर, एवं अधिकारी,कर्मचारी उपस्थित हुए। ईएमएस/26 नवंबर2025