देवरी/सागर (ईएमएस)। बीकेपी कॉलेज देवरी में 26 नवंबर को संविधान दिवस के अवसर पर एक विशेष शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को संविधान के महत्व, उसके उद्देश्यों और नागरिक जीवन में उसकी उपयोगिता के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही सागर के गौरव, शिक्षाविद एवं महान विधिवेत्ता डॉ. हरिसिंह गौर के जीवन और उनके योगदान पर भी सार्थक चर्चा हुई।राजनीति विज्ञान के व्याख्याता श्री शिवम शर्मा ने विद्यार्थियों को संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन कराते हुए उन्हें संवैधानिक मूल्यों के पालन की शपथ दिलाई। महाविद्यालय के संचालक डॉ. अवनीश मिश्रा ने अपने संदेश में कहा कि प्रत्येक नागरिक का दायित्व है कि वह संविधान में वर्णित कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन करे। उन्होंने विद्यार्थियों से आदर्श नागरिक बनने, समाज के प्रति जिम्मेदारी निभाने और राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखने की अपील की।विद्यार्थियों ने संविधान के प्रति सम्मान और प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए सक्रिय भागीदारी निभाई। इस अवसर पर महाविद्यालय स्टाफ से श्री संतोष तिवारी, सुनील दुबे, श्रीमती प्रतिभा पांडेय, सुश्री हेमलता दुबे, श्रीमती ऋतु मिश्रा, कौशिल्या कुर्मी, रिया गुप्ता, अंकिता राय, बुसरा खान, माधव नेमा, शनि तिवारी सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं मौजूद थे। निखिल सोधिया/ईएमएस/26/11/2025