क्षेत्रीय
26-Nov-2025
...


भोपाल(ईएमएस) । भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी, मध्य प्रदेश राज्य शाखा, शिवाजी नगर, भोपाल के मार्गदर्शन में युथ रेडक्रॉस के अंतर्गत, आर. पी. फाउंडेशन और पीपुल्स महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में संविधान दिवस के अवसर पर “नागरिक अधिकार एवं कर्तव्य” विषय पर विशेष व्याख्यान का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. अजय खेमरिया (दिव्यांग कल्याण एवं नागरिक अधिकार) ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की दृष्टि के अनुरूप भारतीय संविधान के मूल सिद्धांतों तथा नागरिकों के अधिकार एवं कर्तव्यों पर विस्तृत और प्रभावी जानकारी प्रदान की। विशिष्ट अतिथि कैलाश लववंशी ने संविधान की सुरक्षा, उसके संरक्षण और प्रभावी क्रियान्वयन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश एवं महत्वपूर्ण सुझाव साझा किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता रेडक्रॉस के जनरल सेक्रेटरी रामेन्द्र सिंह ने की। उन्होंने युवाओं को सामाजिक सेवा, मानवता और स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में सक्रिय योगदान देने के लिए प्रेरित किया। पीपुल्स यूनिवर्सिटी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अंकित द्विवेदी ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों और आयोजकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. शिखा माली, प्रोफेसर, पीसीडीएस द्वारा किया गया। आयोजन में बड़ी संख्या में विद्यार्थी, स्वयंसेवक, प्रोफेसर और स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। सभी प्रतिभागियों ने इस व्याख्यान को अत्यंत ज्ञानवर्धक, जागरूकता बढ़ाने वाला और प्रेरणादायी बताया।