राज्य
26-Nov-2025
...


:: टोल क्षमता सुधारने के निर्देश; वर्किंग वूमेन होस्टल और 250 केएलपीडी क्षमता वाले सी.ई.टी.पी. का मुआयना :: इंदौर (ईएमएस)। एम.पी.आई.डी.सी क्षेत्रीय कार्यालय इन्दौर के कार्यकारी संचालक हिमांशु प्रजापति ने बुधवार को इन्फ्रा एवं तकनीकी कक्ष के अधिकारियों के साथ राऊ-पीथमपुर रोड, रंगवासा औद्योगिक क्षेत्र, निर्माणाधीन वर्किंग वूमेन होस्टल एवं पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र का व्यापक दौरा किया। राऊ-पीथमपुर रोड की मरम्मत हेतु पूर्व में दिए गए निर्देशों की समीक्षा करते हुए, प्रजापति ने कार्य की गुणवत्ता और गति बढ़ाने का निर्देश दिया। उन्होंने विशेष रूप से सुबह और शाम के उच्च यातायात दबाव को देखते हुए, टोल की क्षमता में सुधार करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया, ताकि वाहनों की लंबी कतारों से निजात मिल सके। :: रंगवासा में सी.ई.टी.पी. का मुआयना :: कार्यकारी संचालक ने राऊ रंगवासा औद्योगिक क्षेत्र में चल रहे सी.ई.टी.पी. (सामान्य अपशिष्ट उपचार संयंत्र) और सड़क के कार्य का मुआयना किया। इस संयंत्र की क्षमता 250 किलोलीटर प्रतिदिन है। इसके चालू हो जाने से स्थानीय उद्योगों, विशेषकर फूड इंडस्ट्री, को लाभ प्राप्त होगा और औद्योगिक जल प्रदाय की सुविधा मिलने से लागत में कमी आएगी। एजेंसी को कार्य की गति बढ़ाने के निर्देश दिए गए। :: महिलाओं को प्रोत्साहन :: प्रजापति ने पीथमपुर में निर्माणाधीन वर्किंग वूमेन होस्टल के कार्यों का भी मुआयना किया। इस परियोजना से औद्योगिक क्षेत्र में कार्यरत महिलाओं को साफ, स्वस्थ एवं सुरक्षित परिवेश उपलब्ध हो सकेगा, जो कंपनियों में महिलाओं की सहभागिता को एक नया आयाम देगा। भ्रमण के दौरान, पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र में चल रहे ड्रेनेज लाईन, स्ट्रीट लाईट एवं सड़क सहित अन्य मेंटेनेंस कार्यों का भी दौरा किया गया। कार्यकारी संचालक ने सभी अधिकारियों को औद्योगिक क्षेत्र के संधारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने और औद्योगिक इकाईयों की शिकायतों का समय सीमा में निराकरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। प्रकाश/26 नवम्बर 2025