इंदौर (ईएमएस)। युवाओं को तंबाकू के जानलेवा दुष्प्रभावों से बचाने के उद्देश्य से, इंदौर में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. माधव हसानी और सिविल सर्जन डॉ. जी. एल. सोढ़ी के नेतृत्व में तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 के अंतर्गत वृहद जनजागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया। यह महत्वपूर्ण पहल नोडल अधिकारी डॉ. पारस कुमार रावत के मार्गदर्शन में संचालित की जा रही है। अभियान के तहत, डॉ. यशोदीप चौहान (दंत चिकित्सक, जिला चिकित्सालय) द्वारा दो प्रमुख संस्थानों - जीवन शाला विसर्जन आश्रम, नवलखा और शासकीय अटल बिहारी वाजपेयी कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय, भंवरकुआं में जागरूकता शिविर आयोजित किए गए। शिविरों के दौरान, डॉ. चौहान ने छात्रों को तंबाकू सेवन से होने वाले विभिन्न गंभीर शारीरिक खतरों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने विशेष रूप से अस्थमा, दिल का दौरा और कैंसर जैसी जानलेवा बीमारियों के प्रति आगाह किया। इसके साथ ही, छात्रों को सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम (COTPA) के तहत बनाए गए विभिन्न नियमों और उनका उल्लंघन करने पर होने वाले दंडों के बारे में भी जागरूक किया गया। अभियान का मुख्य उद्देश्य युवाओं को तंबाकू सेवन के आर्थिक और शारीरिक दुष्प्रभावों से अवगत कराना है, ताकि वे एक उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर हों। जागरूकता सत्र के समापन पर, सभी छात्रों को तंबाकू सेवन से दूर रहने और अपने सहपाठियों तथा आस-पास के लोगों को भी इसके दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करने की शपथ दिलाई गई। :: मुख स्वास्थ्य पर विशेष जोर :: अभियान के दौरान मौखिक स्वास्थ्य (Oral Health) पर भी विशेष ध्यान केंद्रित किया गया। डॉ. चौहान ने छात्रों को पायरिया, दांतों की सड़न और मुख कैंसर जैसे विभिन्न मुख रोगों के बारे में जागरूक किया। शिविर में छात्रों के मुख/दंत परीक्षण भी किए गए और उन्हें सही तरीके से मुख स्वच्छता बनाए रखने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए। प्रकाश/26 नवम्बर 2025