राज्य
26-Nov-2025
...


:: देपालपुर क्षेत्र को ₹2,500 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात; इंदौर-देपालपुर फोर लेन निर्माण की घोषणा :: इंदौर (ईएमएस)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज इंदौर जिले के गौतमपुरा में आयोजित एक विशाल एवं भव्य समारोह में सिंगल क्लिक के माध्यम से भावांतर योजना के अंतर्गत 1 लाख 34 हजार किसानों के खातों में ₹249 करोड़ की राशि अंतरित की। इस अवसर पर उन्होंने ₹264 करोड़ लागत के विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण भी संपन्न किया, जिसमें इंगोरिया-देपालपुर सड़क मार्ग का भूमि पूजन शामिल था। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस अवसर पर देपालपुर और गौतमपुरा क्षेत्र के लिए ₹2,500 करोड़ के विकास कार्यों की महत्वपूर्ण घोषणाएं भी कीं, जिसके तहत एक नवीन कॉलेज और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना शामिल है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि प्रदेश के किसानों को उनकी सोयाबीन उपज की भावांतर राशि प्रदान की जा रही है। उन्होंने जोर दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश में किसानों के कल्याण, उत्थान और आर्थिक सशक्तिकरण हेतु निरंतर कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने बताया कि सोयाबीन की उपज पर भावांतर योजना के माध्यम से ₹500 प्रति क्विंटल तक अतिरिक्त लाभ पहुँचाया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि आज 1 लाख 34 हजार किसानों के खातों में ₹249 करोड़ की राशि अंतरित की गई है, जबकि इसी माह 13 नवंबर को भी 1 लाख 33 हजार किसानों को ₹233 करोड़ की राशि जमा की गई थी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने आश्वासन दिया कि सरकार किसानों के हित में सतत कार्य कर रही है और भावांतर योजना के अंतर्गत किसी किसान को कोई कठिनाई नहीं आने दी जाएगी। जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मालवा की धरती को गंभीर, समृद्ध और गौरवशाली विरासत से परिपूर्ण बताया। उन्होंने मालवा को पूरे प्रदेश की आर्थिक धुरी बताते हुए कहा कि इंदौर व्यापार के क्षेत्र में अद्वितीय है, वहीं उज्जैन की महाकाल नगरी तप, साधना और अध्यात्म का अद्भुत केंद्र है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने लाड़ली बहना योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने बहनों के लिए राशि न केवल नियमित रूप से जारी रखी, बल्कि समय-समय पर इसमें वृद्धि भी की है, जिससे परिवार की समृद्धि सुनिश्चित हुई है। :: देपालपुर के लिए ₹2,500 करोड़ की महत्वपूर्ण परियोजनाएं :: मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने क्षेत्र के विकास के लिए निम्नलिखित महत्वपूर्ण घोषणाएं की: - जल एवं सिंचाई परियोजना : ₹1,538 करोड़ की चंबल एवं मान नदी आधारित लिफ्ट जल प्रदाय एवं सिंचाई परियोजना स्वीकृत की गई है, जिससे 27,000 हेक्टेयर क्षेत्र और 75 ग्रामों को सिंचाई तथा पेयजल का लाभ प्राप्त होगा। - फोर लेन सड़क : जनसभा में उपस्थित नागरिकों की व्यापक माँग पर इंदौर-देपालपुर मार्ग के फोर लेन निर्माण की घोषणा की गई। लगभग 37 किलोमीटर लंबे इस मार्ग को ₹745 करोड़ की लागत से विकसित किया जाएगा, जिससे इंदौर एयरपोर्ट, देपालपुर, इंगोरिया, उज्जैन तथा दिल्ली-मुंबई कॉरिडोर तक बेहतर कनेक्टिविटी उपलब्ध होगी। - शिक्षा और स्वास्थ्य : गौतमपुरा में एक नवीन कॉलेज की स्थापना की जाएगी। साथ ही, स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में उन्नत किया जाएगा। - किसानों को बिजली राहत : किसानों के लिए बिजली बिल में राहत देते हुए पाँच एचपी तक के पंपों पर मात्र 10 प्रतिशत राशि ही किसानों से ली जाएगी। इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, कृषि मंत्री एदल सिंह कंषाना, सांसद शंकर लालवानी, जिला पंचायत अध्यक्ष रीना मालवीय, विधायक मनोज पटेल, विधायक जितेंद्र पंड्या, अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष सावन सोनकर, श्रवण चावड़ा, संभागायुक्त डॉ. सुदाम खाड़े, कलेक्टर शिवम वर्मा, डीआईजी मनोज सिंह, पुलिस अधीक्षक यांगचेन भूटिया सहित अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे। प्रकाश/26 नवम्बर 2025