राज्य
26-Nov-2025
...


:: लौह पुरुष की 150वीं जयंती पर इंदौर पहुँची नर्मदा प्रवाह यूनिटी मार्च; मुख्यमंत्री ने किया भव्य स्वागत :: इंदौर (ईएमएस)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को इंदौर में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित यूनिटी मार्च कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि देश की एकता और अखंडता में सरदार पटेल का योगदान अद्वितीय और अमिट है, जिसे देश कभी नहीं भूल सकता। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि देश को एक सूत्र में पिरोने का जो ऐतिहासिक कार्य सरदार पटेल ने किया, उसके लिए हम हमेशा उनके ऋणी रहेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस अवसर पर कहा कि सरदार पटेल ने हमेशा अपने आप को पीछे रखते हुए, देश की एकता और अखंडता को मजबूत बनाने के लिए सबसे आगे रखा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्टैचू ऑफ यूनिटी की स्थापना की सराहना करते हुए कहा कि यह देश की एकता के लिए सरदार पटेल के योगदान को चिरस्मरणीय बना देगा। उन्होंने नागपुर से प्रारंभ हुई यूनिटी मार्च तिरंगा यात्रा को एक सराहनीय प्रयास बताया और यात्रा में शामिल युवाओं का माल्यार्पण कर स्वागत भी किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने यात्रा में शामिल होने से पहले सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए और स्वयं सरदार पटेल चौराहे से छावनी चौराहे तक यात्रा में शामिल भी हुए। नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि वर्ष 1947 में देश की आजादी के समय देश को एक रखना अत्यंत चुनौतीपूर्ण कार्य था, जिसे तत्कालीन गृहमंत्री सरदार पटेल ने बखूबी किया और उनके इस योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि हम सभी को देश की एकता और अखंडता के लिए कार्य करते रहना चाहिए, यही सरदार पटेल के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। उल्लेखनीय है कि देशभर में अलग-अलग मार्गों पर कुल 4 यूनिटी मार्च यात्राएं निकाली जा रही हैं, जिनमें से नागपुर से रवाना हुई नर्मदा प्रवाह यूनिटी मार्च यात्रा का इंदौर पहुंचने पर मुख्यमंत्री ने स्वागत किया। इंदौर से यह यात्रा धार, झाबुआ होते हुए गुजरात के गोधरा में प्रवेश करेगी। यूनिटी मार्च का इंदौर शहर में विभिन्न स्थानों पर नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव सहित अनेक विधायक और जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे। प्रकाश/26 नवम्बर 2025