वाशिंगटन (ईएमएस)।अमेरिका की साउथवेस्ट एयरलाइंस की होस्टेस ने एक मजबूत यात्री को वीआईपी से देकर कैसे अपना सुरक्षा कवच बनाया, इसकी हर कोई प्रशंसा कर रहा है। एक उड़ान में ऐसा ही मामला सामने आया। एक यात्री को बोर्डिंग से पहले ही एयर होस्टेस ने देखकर उसके लिए स्पेशल सीट रिज़र्व कर दी। विमान में चढ़ते ही एयर होस्टेस ने मुस्कुराते हुए कहा, “आपके लिए इमरजेंसी रो में वीआईपी सीट बचाई गई है।” यात्री की लंबाई 6 फीट 6 इंच और वजन 250 पाउंड था, इसलिए अतिरिक्त लेगरूम वाला यह सीट किसी तोहफे से कम नहीं था। वह उत्साहित होकर अपनी सीट पर गया, लेकिन कुछ ही देर बाद असली कहानी सामने आई। रेडिट पर साझा किए अनुभव के मुताबिक, एयर होस्टेस ने उसे पास आकर बताया कि वह इस फ्लाइट के लिए “ एबीए” होगा। एबीए का मतलब है एबल-बाडिड असिस्टेंट, यानी ऐसा व्यक्ति जो किसी आपातकालीन या परेशानी की स्थिति में क्रू की मदद कर सके। दरअसल, विमान में दो पंक्तियां आगे एक शराबी जोड़ा बैठा था, जो पिछली उड़ान में भी हंगामा कर चुका था। क्रू को पता था कि इस बार भी परेशानी हो सकती है, लेकिन उन्हें उतारने लायक स्थिति नहीं बनी। इसलिए उन्होंने गुपचुप तरीके से इस मजबूत यात्री को वीआईपी सीट पर बैठा दिया, ताकि अगर बीच उड़ान में कोई गड़बड़ होती, तो उसे हालात संभालने के लिए सबसे पहले कहा जा सके। खुशकिस्मती से उड़ान पूरी तरह शांतिपूर्ण रही और शराबी जोड़े ने कोई हंगामा नहीं किया। यात्री ने बाद में Reddit पर अनुभव साझा किया और लिखा कि उसे यह अनुभव ‘कूल’ लगा, लेकिन अब वह समझ गया कि हर मुफ्त अपग्रेड सिर्फ लक या एयरलाइन की पसंद नहीं होती। कई बार इसके पीछे सुरक्षा या रणनीति जैसी गंभीर वजहें भी हो सकती हैं। इस घटना से साफ है कि अगली बार जब कोई एयरलाइन आपको वीआईपी या स्पेशल सीट ऑफर करे, तो यह जानना भी जरूरी है कि कहीं आपके पीछे कोई ‘सीक्रेट ड्यूटी’ तो नहीं छिपी है। यह कहानी यात्रियों के लिए हंसी-खुशी का अनुभव होने के साथ-साथ विमान सुरक्षा की जटिलताओं का भी परिचय देती है। बता दें कि फ्लाइट में फर्स्ट क्लास जैसी सीट मिलने का सपना हर यात्री का होता है, लेकिन कभी-कभी इसके पीछे कोई मजेदार या गंभीर वजह भी हो सकती है। सुदामा/ईएमएस 27 नवंबर 2025