मुम्बई (ईएमएस)। भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को बढ़त के साथ खुला। एशियाई बाजारों मे तेजी के साथ ही खरीदारी हावी होने से भी बाजार ऊपर आया है। शुरुआती कारोबार में वित्तीय सेवा, धातु और वाहन क्षेत्र में खरीदारी दर्ज की गयी। सुबह 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 268.37 अंक उछलकर 85,877.88 स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 72.40 अंक बढ़कर 26,277.70 स्तर पर था। निफ्टी बैंक 213.85 अंक करीब 0.36 फीसदी की बढ़त के साथ 59,741.90 स्तर पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 119.55 अंक ऊपर आकर 61,181.25 स्तर पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 27.90 अंक या 0.16 फीसदी की तेजी के साथ 17,999.75 स्तर पर था। ब्रोडर मार्केट में निफ्टी मिडकैप इंडेक्स थोड़ी गिरावट के साथ 0.06फीसदी नीचे ट्रेड करता दिखा, जबकि निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स 0.18 फीसदी कम हुआ। सेक्टर्स की बात करें तो एनएसई में निफ्टी मेटल इंडेक्स सबसे अधिक बढ़ा, 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ जबकि निफ्टी ऑटो इंडेक्स 0.35 फीसदी बढ़ा और बैंकिंग सेक्टर के शेयरों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। निफ्टी बैंक 59,802.65 के उच्छ स्तर पर पहुंचा। एशियाई बाजारों में भी तेजी देखी गई, खासकर जापान का निकेटी और दक्षिण कोरिया का कोस्पी ऊपर आकर खुले। एसएंडपी 500 0.69 फीसदी और तकनीकी शेयरों वाला नैस्डैक 0.82 फीसदी बढ़ा। बाजार में यह बढ़त ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों से प्रेरित रही। विदेशी मुद्रा बाजार में भी बढ़त रही है। गिरजा/ईएमएस 27 नवंबर 2025