वाशिंगटन,(ईएमएस)। अमेरिका के फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (एफबीआई) के डायरेक्टर काश पटेल इन दिनों अपनी कुर्सी बचाने की जंग लड़ रहे हैं। गर्लफ्रेंड और कंट्री सिंगर एलेक्सिस विल्किंस को सरकारी खजाने से सुरक्षा मुहैया कराने और सरकारी जेट के निजी इस्तेमाल के गंभीर आरोपों ने उन्हें ट्रंप प्रशासन के निशाने पर ला दिया है। सूत्रों के हवाले से आई रिपोर्टों में दावा किया गया है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आने वाले हफ्तों में पटेल को पद से हटा सकते हैं। तीन विश्वसनीय सूत्रों ने बताया कि पटेल से जुड़ी लगातार नकारात्मक खबरों ने ट्रंप और उनके शीर्ष सलाहकारों को गुस्सा दिलाया है। सबसे बड़ा विवाद उनकी गर्लफ्रेंड एलेक्सिस विल्किंस को दी गई सुरक्षा को लेकर है। आरोप है कि पटेल ने एफबीआई के स्वात टीम के एजेंट्स को उनकी निजी सुरक्षा में तैनात किया और सरकारी जेट का इस्तेमाल उनकी परफॉर्मेंस में जाने के लिए किया, जिसे मीडिया ने “डेट नाइट फ्लाइट” का नाम दे दिया। इसके अलावा, पटेल पर समय से पहले सोशल मीडिया पर कुछ संवेदनशील जांचों की जानकारी साझा करने का भी आरोप है, जिससे कई केस प्रभावित हुए। व्हाइट हाउस ने इन खबरों को सिरे से खारिज किया है। प्रेस सेक्रेटरी कैरोलाइन लेविट ने एक्स पर लिखा, “यह पूरी तरह फेक न्यूज है। राष्ट्रपति ट्रंप को काश पटेल पर पूरा भरोसा है। थैंक्सगिविंग टर्की कार्यक्रम में ट्रंप ने खुद पटेल की तारीफ की और उनके साथ तस्वीर खिंचवाई। प्रवक्ता एबिगेल जैक्सन ने कहा, हमारे पास दुनिया की सबसे बेहतरीन टीम है और काश पटेल एफबीआई की साख फिर से बहाल करने में दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। हालांकि, अंदरूनी खबरें कुछ और ही बयान कर रही हैं। अमेरिकी अटॉर्नी जनरल पैम बॉन्डी भी कथित तौर पर पटेल और डिप्टी डायरेक्टर डैन बोंगिनो से नाराज हैं। टैक्सपेयर्स के पैसे के दुरुपयोग और एफबीआई प्रोटोकॉल के उल्लंघन के आरोप प्रशासन के लिए सिरदर्द बने हुए हैं। एक व्हिसलब्लोअर ने दावा किया कि पटेल ने गर्लफ्रेंड के शो में जाने के लिए सरकारी विमान का इस्तेमाल किया था। सूत्रों के मुताबिक ट्रंप अब पटेल का विकल्प तलाश रहे हैं और सबसे मजबूत दावेदार एफबीआई के को-डिप्टी डायरेक्टर एंड्रू बेली हैं। बेली सितंबर में ही नियुक्त हुए हैं और मिसौरी के पूर्व अटॉर्नी जनरल रह चुके हैं। फेडरल कानून के तहत 15 दिसंबर के बाद बेली बिना सीनेट पुष्टि के 210 दिनों तक कार्यवाहक डायरेक्टर बन सकते हैं। फिलहाल पटेल की स्थिति “बेहद कमजोर” बताई जा रही है। भले ही व्हाइट हाउस सार्वजनिक रूप से उनका बचाव कर रहा हो, लेकिन लगातार बढ़ते विवादों और प्रशासन के भीतर असंतोष ने उनकी कुर्सी को खतरे में डाल दिया है। आने वाले कुछ हफ्तों में ट्रंप का अंतिम फैसला तय करेगा कि काश पटेल एफबीआई प्रमुख बने रहते हैं या इतिहास के सबसे कम समय तक पद पर रहने वाले डायरेक्टर बन जाएंगे। वीरेंद्र/ईएमएस 27 नवंबर 2025