बीजिंग,(ईएमएस)। चीन के दक्षिणी इलाके युन्नान में गुरुवार सुबह रेलवे ट्रैक पर तकनीकी टीम से टकराई टेस्टिंग ट्रेन में 11 की मौत हो गई। इस ट्रेन हादसे ने पूरे क्षेत्र को सदमे में डाल दिया। एक नियमित तकनीकी जांच में यह टकराव रेलवे सुरक्षा व्यवस्थाओं पर कई गंभीर सवाल खड़े कर रहा है। हादसे में कई कर्मचारियों की ज़िंदगी दांव पर लग गई, जबकि विभाग घटना की तह तक जाने में जुट गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक युन्नान प्रांत में गुरुवार तड़के जब भूकंपीय उपकरणों की जांच कर रही एक ट्रेन ने उन कर्मचारियों को अपनी चपेट में ले लिया, जो ट्रैक के मोड़ वाले हिस्से में कार्य कर रहे थे। इस दर्दनाक हादसे में ट्रैक पर काम कर रहे 11 कर्मचारियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक कुनमिंग शहर के लुओयांग टाउन रेलवे स्टेशन के अंदर एक घुमावदार सेक्शन पर रेलवे कर्मचारी उपकरणों की टेस्टिंग कर रहे थे। उसी दौरान भूकंप मापने वाले सेंसरों की जांच कर रही तेज रफ्तार टेस्टिंग ट्रेन ने कर्मचारियों को अपनी चपेट में ले लिया। अब विभाग इस हादसे की जांच में जुट गया है। सिराज/ईएमएस 27नवंबर25